Bhadohi News: भदोही में मासूम की हत्या पर सियासत, सपा नेता राम आसरे विश्वकर्मा ने योगी सरकार को घेरा
UP News: भदोही में11 साल की मासूम की हत्या पर सपा नेता राम आसरे विश्वकर्मा ने परिजनों से मुलाकात कर परिवार को सांत्वना दी. सपा नेता ने इस मामले में योगी सरकार पर हमला बोला है.
Bhadohi News: भदोही में एक 11 वर्षीय मासूम लड़की की हत्या कर दी गई और उसके शव के कई अंग गायब पाए गए थे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने मृतक लड़की के परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और जनपद पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि मानव अंग तस्करी करने वाले असल गुनाहगारों को पुलिस बचाने का काम कर रही है. मामले में लीपापोती की बात कहकर सपा नेता ने इस मुद्दे को सदन में उठाने की बात कही.
पूरा मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रड़ई ग्रामसभा में एक 11 वर्षीय लक्ष्मी विश्वकर्मा नामक लड़की का शव क्षत-विक्षत मिला था. ज्ञात हो कि एक हफ्ते से गायब लक्ष्मी का शव खेत की झाड़ में 29 नवंबर 2024 को दोपहर में मिला था. गांव में शादी समारोह के दौरान उसके अचानक गायब होने की सूचना मिली थी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा मृतक परिवार से मिल अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. सपा नेता ने कहा कि पूरी पार्टी मृतक परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. रामआसरे विश्वकर्मा ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने बताया कि, मृतक लक्ष्मी के शरीर से पेट का पूरा हिस्सा गायब था और काटने के निशान लगभग 12 घंटे पहले के थे जिसे सर्जिकल ब्लेड से काटा गया है. उसके शरीर में कोई सूजन भी नहीं था, ऐसे काम शरीर से अंग निकालने के लिये ही होता है. पूर्व मंत्री ने कहा कि, 'अपने अनुभव से कह रहा हूं, कहीं ना कहीं कोई मानव अंग तस्कर गैंग ने किडनी निकालकर उसे मार डाला है.'
रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि यहां पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है जिसमें यादव समाज की लड़की का शव मिला था. वहीं एक लड़के की भी हत्या हुई थी, पुलिस अभी तक अपराधियों को खोज नहीं पाई है. मुझे आशंका है कि उपरोक्त मामले के साथ साथ इस प्रकरण में भी मानव अंग तस्कर गिरोह का काम है. यदि कोई इस तरह का रैकेट काम कर रहा है, तो यह बेहद गंभीर और संगीन है.
अपराधियों को बचा रही भाजपा- रामआसरे विश्वकर्मा
सपा नेता रामआसरे विश्वकर्मा ने योगी आदित्यनाथ सरकार के कामों पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि बीजेपी के राज में शासन का फेल्योर है लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त है. भाजपा सरकार में असली अपराधियों को बचाने और संगीन घटनाओं को छिपाने का काम कर रहीं है. मुख्यमंत्री जी के जीरो टॉलरेंस की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही है और कहते है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चाक चौबंद है.
ये भी पढ़ें: विवादित बयान देने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शेखर यादव की बदली बेंच, अब सुनेंगे सिर्फ ये मामले