UP Politics: CM योगी से मुलाकात के बाद अब PM मोदी के साथ दिखे रामगोपाल यादव, दिलचस्प तस्वीरें आई सामने
सपा नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) की सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) की मुलाकाल काफी चर्चा में रही. इस दौरान सत्ता और विपक्ष के ओर से इस मुद्दे पर जमकर जुबानी तीर चले हैं. वहीं शनिवार को एक बार फिर रामगोपाल यादव की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जो काफी चर्चा में है. दरअसल, ये तस्वीर आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम के दौरान की है. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) समेत कई बड़े नेताओं से सपा महासचिव मुलाकात करते दिख रहे हैं.
दिल्ली में रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के लिए बनी राष्ट्रीय कमेटी की बैठक थी. इस दौरान जो तस्वीरें सामने आई, वो काफी चर्चा में हैं. पहली तस्वीर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिख रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों नेता हस्ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों नेताओं के साथ कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी भी नजर आ रहे हैं.
दूसरी तस्वीर में दिखे ये नेता
इसके अलावा एक और तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में पीएम मोदी और रामगोपाल यादव के साथ कई अन्य नेता भी दिख रहे हैं. इन नेताओं में डीएमके सांसद तिरुचि शिवा और सीताराम येचुरी हैं. इस दौरान पीएम मोदी डीएमके सांसद से कुछ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में मशहूर नृत्यांगना सोनल मानसिंह भी नजर आ रही हैं. तस्वीर में सोनल मानसिंह और सीताराम येचुरी बातों को सुनते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले रामगोपाल यादव ने बीते हफ्ते सीएम योगी से मुलाकात की थी. जिसके बाद खूब सियासी बयानबाजी हुई. इन दोनों की मुलाकात पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया अब तक आ चुकी है.
ये भी पढ़ें-