Sitaram Yechury Death: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के निधन पर देशभर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव ने उन्हें कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए याद किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है.


रामगोपाल यादव ने लिखा, 'कॉमरेड सीताराम येचुरी का निधन अत्यंत पीड़ादायक है. भारतीय राजनीति में पक्ष विपक्ष के तीखे मतभेदों के बीच सफलता पूर्वक सेतु का काम करने वाले वे एकमात्र नेता थे. वे कामरेड सुरजीत के अत्यधिक प्रिय थे. मेरी सबसे पहले येचुरी जी से मुलाकात सुरजीत साहब के घर पर ही हुई थी. फिर वे राज्य सभा में आए.'



राजनीति में अतुलनीय योगदान
सपा नेता ने कहा, 'मेरी सीट येचुरी जी के दाहिने तरफ ही थी. उन्हें राज्य सभा से विदाई देते समय जब मैं  बहुत भावुक हो गया था तो येचुरी जी ने खड़े होकर मुझे नार्मल कराया था. संसद और संसद के बाहर उनका भारत की राजनीति में अतुलनीय योगदान रहा है. येचुरी जी की मृत्यु  से देश की राजनीति मैं एक  शून्य पैदा हो गया है.'


उन्होंने आगे लिखा, 'जिसकी भरपायी बहुत कठिन है. इस दुख की घड़ी में मैं उनके परिवार और सीपीआई(एम) के सभी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हूं. मेरी विनम्र श्रद्धांजलि!' सपा नेता ने अपने इस पोस्ट के साथ तीन तस्वीरें भी शेयर की हैं. वहीं अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.


सुल्तानपुर एनकाउंटर: किसान नेता राकेश टिकैत बोले- 'यूपी में बहुत स्पीड में हो रहे हैं...'


अखिलेश यादव ने लिखा, 'देश के वरिष्ठ राजनेता एवं सीपीएम के महासचिव श्री सीताराम येचुरी जी का निधन, अत्यंत दुःखद! इश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि.'


बता दें कि सीपीआई-एम नेता का निधन गुरुवार को दोपहर 3.15 बजे हुआ था. वह बीते लंबे वक्त से बीमार थे और दिल्ली एआईआईएमएस में उनका इलाज चल रहा था.