Ram Gopal Yadav Meets CM Yogi Adityanath: सपा नेता रामगोपाल यादव ने CM योगी से की मुलाकात, जानिए- वजह?
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने सोमवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब 22 मिनट तक चली.
Lucknow News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने सोमवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब 22 मिनट तक चली. रामगोपाल यादव इटावा और मैनपुरी के विकास कार्यों को लेकर मुलाकात करने गए थे. क्षेत्र में कई ऐसी योजनाएं हैं जो रुकी हुई हैं, इसी समस्या को लेकर सपा नेता ने सीएम योगी से मुलाकात की.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच कालीदास मार्ग स्थित आवास पर दोनों नेताओं के बीच बैठक में क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. राज्यसभा सदस्य राम गोपाल यादव (76) समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा हैं और दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं.
आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में मुलाक़ात की।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 1, 2022
प्रदेशभर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फ़र्ज़ी मुकदमें दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात।
फ़र्ज़ी मुकदमों को वापस ले सरकार।
समाजवादी पार्टी ने मुलाकात के बारे में दी जानकारी
समाजवादी पार्टी ने जानकारी देते हुए बताया, 'आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाक़ात की. प्रदेशभर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फ़र्ज़ी मुकदमें दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात. फ़र्ज़ी मुकदमों को वापस ले सरकार.'
ये भी पढ़ें-
इन मामलों में हुई यूपी सरकार की फजीहत, अब हटाए गए Lucknow और Kanpur के पुलिस कमिश्नर