Lucknow News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने सोमवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब 22 मिनट तक चली. रामगोपाल यादव इटावा और मैनपुरी के विकास कार्यों को लेकर मुलाकात करने गए थे. क्षेत्र में कई ऐसी योजनाएं हैं जो रुकी हुई हैं, इसी समस्या को लेकर सपा नेता ने सीएम योगी से मुलाकात की. 


मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है. यहां मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पांच कालीदास मार्ग स्थित आवास पर दोनों नेताओं के बीच बैठक में क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. राज्‍यसभा सदस्‍य राम गोपाल यादव (76) समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा हैं और दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं.






 


समाजवादी पार्टी ने मुलाकात के बारे में दी जानकारी


समाजवादी पार्टी ने जानकारी देते हुए बताया, 'आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाक़ात की. प्रदेशभर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फ़र्ज़ी मुकदमें दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात. फ़र्ज़ी मुकदमों को वापस ले सरकार.'


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: यूपी एमएलसी चुनाव में कौन किस पर है भारी? जानिए- वोटिंग की प्रक्रिया और राजनीतिक समीकरण


इन मामलों में हुई यूपी सरकार की फजीहत, अब हटाए गए Lucknow और Kanpur के पुलिस कमिश्नर