UP Politics: सपा महासचिव रामगोपाल यादव के भांजे ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल, गैंगस्टर एक्ट में है आरोपी
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के भांजे को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. सपा नेता का भांजा पहले से ही गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी है.
![UP Politics: सपा महासचिव रामगोपाल यादव के भांजे ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल, गैंगस्टर एक्ट में है आरोपी Samajwadi Party leader Ram Gopal Yadav Nephew Billu Yadav sent to Jail who accused in Gangster act in Mainpuri UP Politics: सपा महासचिव रामगोपाल यादव के भांजे ने किया सरेंडर, भेजा गया जेल, गैंगस्टर एक्ट में है आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/02/92b3662b28fc8d0072cb854293a706851669953459879369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के भांजे को गुरुवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया. इससे पहले सपा महासचिव के भांजे ने कोर्ट में सरेंडर किया था. उसने मैनपुरी (Mainpuri) कोर्ट में खुद सरेंडर किया. वो पहले से ही गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) का आरोपी था. जिसके पुलिस तलाश कर रही थी.
प्रोफेसर रामगोपाल यादव के भांजे बिल्लू यादव ने गुरुवार को मैनपुरी कोर्ट में सरेंडर किया. जिसके बाद कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. गैंगस्टर एक्ट में आरोपी बिल्लू यादव पहले ब्लॉक प्रमुख भी रह चुका है. बिल्लू यादव पर धिरोर में केस दर्ज था, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है. इस मामले की जानकारी मैनपुरी एसपी कमलेश दीक्षित ने दी है.
Watch: सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की पुलिस से नोकझोंक, गाड़ी चेकिंग के वक्त DSP से हुई बहस
क्या बोले एसपी?
एसपी कमलेश दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया, "गैंगस्टर में एक बिल्लू यादव नाम के व्यक्ति द्वारा कल कोर्ट में सरेंडर किया गया. जिनके खिलाफ पूर्व से सात केस दर्ज हैं. जबकि गैंगस्टर के आरोप में उसने कोर्ट में सरेंडर किया है. जिले में जो भी शातिर अपराधी हैं उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."
बता दें कि मैनपुरी में पुलिस की कार्रवाई को लेकर लगातार विवाद चल रहा है. पहले भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई का आरोप लगाया था. तब उन्होंने कहा था, "बीजेपी साजिश करेगी, पुलिस लगाएगी, प्रशासन लगाएगी लेकिन फिर भी यहां की जनता नेताजी के साथ थी है और रहेगी. बीजेपी की सरकार कुछ अधिकारियों को चिन्हित करके, जिसमें यादव और मुस्लिम को चिन्हित करके परेशान परेशान कर रही है."
बता दें कि गुरुवार को एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें धर्मेंद्र यादव का पुलिस से नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है. ये नोकझोंक पुलिस चेकिंग के दौरान हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)