UP Politics: सीएम योगी के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर राम गोपाल यादव की तीखी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर पलटवार किया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बीते दिनों एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में कहा था कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. जिसके बाद इसपर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) का बयान आया है.
राम गोपाल यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जब लोगों के पास कुछ करने को नहीं रहता है, जब वे निराश होने लगते हैं और जनता उदास होने लगती है तो इसी तरह के भ्रम जाल में फैसलाना चाहते हैं. हिंदू देश में हमेशा से थे और भी धर्मों के लोग थे. वे भी रहेंगे और हिंदू भी रहेंगे. हिंदू धर्म इतना सहिष्णु है कि छोटे मन वाले लोगों को इत तरह की बात नहीं करनी चाहिए."
जबकि सपा के प्रदेश कार्यकारिणी के गठन पर उन्होंने कहा, "जो ठीक तरह से काम करने वाले कार्यकर्ता होंगे उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी. वो जनता के बीच में जा सकते हैं और काम कर सकते हैं. मैं चहता हूं कि रामचरितमानस पर विवाद होना ही नहीं चाहिए. हर ग्रंथ में कुछ बहुत अच्छी बातें होती हैं. एक-दो बात ऐसी भी होती है जिससे सहमत नहीं हो सकते. जिसपर वो सहमत नहीं हैं उसपर चर्चा नहीं करें और जो अच्छा है उसको लेकर चलें."
सीएम योगी का बयान
इससे पहले सीएम योगी ने एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में कहा था, "भारत का कोई व्यक्ति अगर हज करने के लिए जाता है तो उसका संबोधिन वहां हिंदू का होता है. अगर भारत का कोई व्यक्ति हज करने के लिए जा रहा है और वहां उसको कोई हाजी के रूप में नहीं मानता है और न ही इस्लाम के रूप में मानता है. वहां उसको हिंदू नाम से संबोधित किया जाता है. आप देखेंगे तो भारत हिंदू राष्ट्र है."
उन्होंने आगे कहा था, "भारत हिंदू राष्ट्र है क्योंकि यहां का हर नागरिक हिंदू है क्योंकि यह कोई जाती सूचक और मजहब सूचक शब्द नहीं है. हिंदू राष्ट्र से किसी को परहेज नहीं होना चाहिए. हिंदू को आप मत और मजहब के साथ जोड़ रहे हैं तो हम हिंदू को समझने की भूल कर रह हैं. भारत हिंदू राष्ट्र था, है और वर्तमान में भी रहेगा."