लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने केंद्र सरकार की तरफ से सोमवार को संसद में पेश आम बजट को किसानों और आम आदमी की दुश्वारियां बढ़ाने वाला करार दिया है. सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक बयान में कहा कि, "मोदी सरकार अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. वो कॉरपोरेट समूहों के कार्यकर्ता के रूप में पूरी ईमानदारी से काम कर रही है."


कारोबारी समूहों को समर्पित है बजट
रामगोविंद चौधरी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का हर कदम आम आदमी से हर चीज छीन कर कॉरपोरेट समूहों के हवाले कर देने पर केंद्रित है. चौधरी ने कहा कि सरकार का बजट भी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इन्हीं कारोबारी समूहों को समर्पित है, इस बजट से किसानों और आम आदमी की दुश्वारियां और बढ़ेंगी.


अखिलेश यादव ने कसा तंज
बता दें कि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साल 2020-21 के लिए पेश हुए बजट पर तंज कसते हुए कहा कि किसान-मजदूर के सम्मान, महिला-युवा के मान और अभिव्यक्ति की आजादी की पुन: स्थापना के लिए भी कुछ प्रावधान करें. उन्होंने बजट पेश किए जाने के बीच ट्वीट कर कहा कि ''बीजेपी सरकार से बस इतनी गुजारिश है कि वो इस बार बजट में देश की एकता, सामाजिक सौहार्द, किसान-मजदूर के सम्मान, महिला-युवा के मान और अभिव्यक्ति की आजादी की पुन: स्थापना के लिए भी कुछ प्रावधान करें क्योंकि बीजेपी की विघटनकारी नीतियों से ये सब बहुत खंडित हुआ है.''


ये भी पढ़ें:



Budget 2021: बजट को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात


Budget 2021: पेपरलेस बजट पेश करने के लिए सीएम योगी ने जताया वित्त मंत्री का आभार, कही ये बात