UP News: कानपुर जेल (Kanpur Jail) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मुलाकात पर बयानबाजी जारी है. सोमवार को सपा प्रमुख ने कानपुर जेल में उसके मुलाकात की थी. जिसके बाद बीजेपी (BJP) समेत कई विपक्षी नेताओं ने सपा प्रमुख पर सवाल खड़े कर दिए थे. अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन (Ram Ji Lal Suman) ने अखिलेश यादव को नसीहत दी है.


सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को नसीहत दी है. उन्होंने इरफान सोलंकी के यहां अखिलेश यादव के जाने पर उन्हें नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि राजनीति में पार्टी के कार्यकर्ता या नेता गर्दिश में हो तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के जाने से भरोसा पैदा होता है. इस दौरान उन्होंने मैनपुर उपचुनाव के परिणामों पर भी प्रतिक्रिया दी है. 


सपा की नई रणनीति, निकाय चुनाव में होगा ट्रायल, मिला रिजल्ट तो लोकसभा में भी यही प्लान, अब नेताजी की राह पर अखिलेश!


शिवपाल यादव पर जवाब
सपा नेता ने कहा कि मैनपुरी की तरह ही बाकी सभी उपचुनाव में परिश्रम किया होता तो अच्छे नतीजे आते. अब मुद्दों पर आधारित राजनीति से जवाब दिया जाए. पार्टी में मुद्दों पर आधारित संघर्ष बनाना चाहिए. जो परिश्रम आजमगढ़ और रामपुर में होनी चाहिए थे, वो अगर वहां होते तो नतीजे कुछ और ही होते, ऐसी अपेक्षा है. इस दौरान शिवपाल यादव की नई जिम्मेदारी पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये उनके बीच का मामला है.


हालांकि इससे पहले सुभासपा नेता अरुण राजभर ने कहा, "आजम खान साहब से मिलने क्यों नहीं गए, बरेली के विधायक से मिलने क्यों नहीं गए. अब M भी समझ गया है Y भी समझ रहा है बाकी कुछ इलाकों के कुछ समय में समझ जायेंगे." उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, "सपा समाजिक न्याय की बात करती है अतिपिछड़ों के न्याय के लिए बनी सामाजिक न्याय समिति रिपोर्ट का विरोध सदन से सड़क तक करती है. ताकि समाजिक न्याय समिति रिपोर्ट लागू न हो, इसको लागू कराने के लिए सुभासपा सड़क से सदन लड़ती है, सपाई इसके समर्थन में कभी खड़े हुए हो तो बताएं बस विरोध करते है."