UP Latest News: हाल में सात राज्यों में 13 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों से इंडिया गठबंधन उत्साहित हैं. इंडिया गठबंधन ने इनमें दस सीटों पर जीत हासिल की है. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रामकुमार नागर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कर्मों का फल भोग रही है. 2027 में हम प्रदेश से बीजेपी को खदेड़ने का काम करेंगे. 


सपा नेता ने कहा कि 2024 के चुनाव लोकसभा चुनाव में 10 से ज्यादा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बेईमानी की गई थी. मौजूदा समय में 13 सीटों पर अलग-अलग राज्यों में उपचुनाव हुए. जिसमें 10 सीटों पर इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशियों को बड़ी जीत हासिल हुई है तो वही दो सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीते हैं अन्य एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने अपना परचम लहराया है. 


सपा प्रदेश सचिव ने किया दावा
सपा नेता ने दावा किया लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना झेलना पड़ा कुछ जगह तो ऐसी थी जहां बेईमानी करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने प्रत्याशियों को जिताया गया लेकिन, अब जनता जान चुकी है लगातार सभी जगह से बीजेपी के प्रत्याशियों के हारने की खबरें आ रही हैं. हाल ही में हुए उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी की करारी हार हुई है. 


रामकुमार नागर ने कहा उत्तर प्रदेश में 2027 में विधानसभा के चुनाव होंगे, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को खदेड़ने का काम अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर इंडिया गठबंधन के द्वारा किया जाएगा. मौजूदा समय में जनता करनी और कथनी का फर्क देख सकती है. यही कारण है भारतीय जनता पार्टी को अब जनता दरकिनार करने के लिए बेताब बैठी है. 2027 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी हार देखने को मिलेगी.


उन्होंने कहा मौजूदा समय की अगर बात कही जाए तो लगातार बीजेपी तमाम योजना चलाने की बात करती है लेकिन, गरीब और भी ज्यादा गरीब हो चुका है. चंद लोगों का फायदा पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जा रहा है, यही कारण है अब लोग बीजेपी के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंक चुके हैं जिसके नतीजे अलग-अलग राज्यों से आना शुरू हो गया है. 2027 तक भाजपा पूरे तरीके से परस्त हो जाएगी और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी. देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के बैनर तले प्रधानमंत्री बनेंगे. 


'सनातन धर्म की परंपराओं का उल्लंघन...', दिल्ली के केदारनाथ मंदिर पर तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी