प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में बड़े माफियाओं के बाद अब दूसरे सफेदपोश अपराधियों पर भी योगी सरकार का शिकंजा कसने लगा है. इसी कड़ी में सोमवार को समाजवादी पार्टी के रसूखदार नेता और हिस्ट्रीशीटर राम लोचन यादव की अवैध सम्पत्तियों पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उन्हें जमींदोज किया जा रहा है.


मकान और गेस्ट हाउस पर चला बुलडोजर
सरकारी अमले ने सोमवार को सबसे पहले राम लोचन के गेस्ट हाउस को जेसीबी मशीनों के जरिए मलबे के ढेर में तब्दील किया और उसके बाद उसके आलीशान मकान को. दोनों ही प्रॉपर्टीज प्रयागराज शहर के धूमनगंज इलाके के कंधईपुर मोहल्ले में है. गेस्ट हाउस की अनुमानित कीमत करीब 15 करोड़ और मकान की 10 से 12 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस तरह से हिट्रीशीटर राम लोचन को सरकारी अमले ने सोमवार को तकरीबन 25 करोड़ रुपये की चपत दी है.


दर्ज हैं दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे
राम लोचन यादव समाजवादी पार्टी का रसूखदार नेता है. उसकी बहन विजमा यादव तीन बार सपा के टिकट पर विधायक रही है. राम लोचन के जीजा की भी विधायक रहते हुए करीब 23 साल पहले गोलियों से भूनकर फिल्मी अंदाज में हत्या कर दी गई थी. राम लोचन यादव शहर के धूमनगंज इलाके का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, अगवा करने, लूटपाट और बलवा करने समेत कई गंभीर धाराओं में दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. तमाम जमीनों पर कब्जा होने की वजह से उसे भू-माफिया भी कहा जाता है. सपा राज में इलाके में उसके नाम का सिक्का चलता था.


नहीं ली गई थी मंजूरी
सरकारी अमले का दावा है कि राम लोचन यादव का मकान और गेस्ट हाउस दोनों ही बिना नक्शे के बनाए गए थे. निर्माण के लिए विकास प्राधिकरण से कोई मंजूरी भी नहीं ली गई थी. विकास प्राधिकरण, नगर निगम, राजस्व, जिला प्रशासन, पुलिस, पीएसी और फायर ब्रिगेड की टीमों ने सोमवार को साझा तौर पर अभियान चलकर उसके गेस्ट हाउस और मकान को ध्वस्त किया है. ये कार्रवाई कई घंटे तक चली. इस दौरान पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था.


सपा नेताओं ने जताया एतराज
प्रशासन की कार्रवाई के दौरान समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता ऋचा सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने पहुंचकर एतराज जताया, लेकिन भारी मात्रा में पुलिसकर्मियों की तैनाती की वजह से ये लोग ज्यादा विरोध नहीं कर सके. प्रयागराज का सरकारी अमला इससे पहले पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद और उसके करीबियों के साथ ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्र, अंडरवर्ल्ड से जुड़कर माफिया घोषित किए गए बीएसपी पार्षद बच्चा पासी और राजेश यादव की सम्पत्तियों पर भी बुलडोजर चला चुका है.



यह भी पढ़ें:



हाथरस केस: कोर्ट ने अधिकारियों से पूछा- आपकी बेटी होती तो क्या आधी रात में अंतिम संस्कार होने देते?


गोंडा: चुटकी बजाते ही गणित के प्रश्नों को हल कर देता है 6 साल का लक्ष्य, ये बात जानकर हैरान रह जाएंगे आप