UP Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. बीजेपी के खाते में 240 सीटें मिली हैं तो वहीं एनडीए को दो बड़े सहयोदी दल टीडीपी को 16 और जदयू को 12 सीटों पर जीत मिली है. इस तरह एनडीए को 294 सीट मिले हैं. लेकिन इसके बाद भी कोई गारंटी नहीं दे सकता कि बीजेपी ही सरकार बनाएगी. देश में किसकी सरकार बनेगी और किसकी नहीं इसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता कुंवर रेवती रमण सिंह ने बयान दिया है. सपा नेता के बयान से बीजेपी की टेंशन बढ़ सकती है.


सपा नेता रेवती रमण ने कहा कि केंद्र में बनने जा रही एनडीए की सरकार स्थाई नहीं होगी. वक्त बताएगा कि सरकार कितने दिन चल पाएगी. रेवती रमण के मुताबिक यूपी में दो लड़कों की जोड़ी हिट हो गई है. अखिलेश यादव का PDA का फार्मूला जबरदस्त कामयाब हुआ है. राहुल गांधी का साथ अखिलेश यादव के लिए सोने पर सुहागा साबित हुआ है.


सपा नेता ने साधा बीजेपी पर निशाना 


कुंवर रेवती रमण सिंह ने कहा कि बीजेपी को अपनी सरकार की नाकामियों का खामियाजा भुगतना पड़ा है. यूपी में मिली यह हार अकेले बीजेपी की नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है. पीएम मोदी हर बात पर अपनी गारंटी देते थे, लेकिन जनता को उनकी गारंटी पर यकीन नहीं हुआ. चुनाव नतीजे के बाद यूपी की सियासी हलचल पर रेवती रमण सिंह ने कहा आकलन करने के बाद ही इस पर प्रतिक्रिया दूंगा.


ऐसे में नहीं बन पाएगी बीजेपी की सरकार!


चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. देश में एनडीए के खाते में 294 और इंडिया गठबंधन को 234 सीट मिले हैं. यूपी की 80 सीटों पर बात करें तो यहां एनडीए को 36 और इंडिया गठबंधन को 43 सीट मिले हैं. देश में बीजेपी की सरकार बनेगी या नहीं, इसको लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है. क्योंकि राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि बिहार में 12 सीटें जीतने वाले जेडीयू और आंध्र प्रदेश में 16 सीट जीतने वाले टीडीपी कहीं इंडिया गठबंधन में न चले जाए. अगर दोनों नेता पलटी मारते हैं तो बीजेपी सरकार नहीं बना पाएगी.


ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले अखिलेश यादव को दिखाई थी आंख, अब मिले सिर्फ 36,000 वोट