Moradabad News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सपा विधायक चौधरी समरपाल सिंह (Samarpal Singh) ने कहा कि आप देख रहे हैं, जैसा माहौल चल रहा है. सारे फर्जी एनकाउंटर करवाए जा रहे हैं. अगर इसमें भी एनकाउंटर हुआ था तो पकड़ कर कोर्ट के हवाले करते, यह तो न्याय प्रक्रिया है, हमारे देश में अदालत के जरिए सब होना चाहिए था. अब जो है सब जनता को जगजाहिर है कि क्या हो रहा है, किसी को बताने की जरूरत नहीं है.
सपा विधायक चौधरी समरपाल सिंह ने कहा कि असद अहमद बच्चा था, अगर उसे पकड़ भी लिया गया था तो उसे कोर्ट के हवाले करते. पता नहीं किन परिस्थितियों में मुठभेड़ हुई. अब यह बोलते हैं कि उसने भी फायर किया अब यह तो जांच का विषय है. ज्यूडिशरी की जांच होनी चाहिए, कोई मौजूदा जज हाईकोर्ट या डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की जांच करे तो तथ्य सामने आएंगे.
'सब कुछ कानून के जरिए होना चाहिए'
सपा विधायक चौधरी समरपाल सिंह ने कहा कि सब कुछ कानून के ज़रिए होना चाहिए, यह बुलडोज़र से मकान गिरा देते हैं कि नक्शा पास नहीं था. हमारे देश में तो सभी मकान बिना नक्शे के बने हैं, ऐसे तो यह सब को तोड़ देंगे. अगर कोई अपराध भी करता है तो उसके बच्चों को सजा क्यों, उन्हें क्यों सजा. अभी कर्नाटक में बीजेपी के विधायक के घर से 6 करोड़ रुपये पकड़े गए, उसके घर को तो बुलडोजर से इन्होंने नहीं गिराया, उसका तो कुछ नही हुआ. ये दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए.
वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए सपा विधायक चौधरी समरपाल सिंह ने कहा कि हमारे देश में न्याय प्रक्रिया है और यह सब अदालत के जरिए होना चाहिए था. सारे फर्जी एनकाउंटर करवाए जा रहे हैं. इसी के साथ समर पाल सिंह ने कहा कि असद अहमद बच्चा था, अगर उसे पकड़ भी लिया गया था तो उसे कोर्ट के हवाले करते, पता नहीं किन परिस्थितियों में एनकाउंटर किया गया है.
यह भी पढ़ें:-