SP On Assembly Election Results 2023: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) के नतीजे जारी किए जा चुके हैं. 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के नतीजे आए थे और 4 दिसंबर को मिजोरम के नतीजे जारी किए गए. तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बंपर जीत हुई है. वहीं कांग्रेस (Congress) से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) छिन गया है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर अब I.N.D.I.A गठबंधन से जुड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आनी शुरू हो गई हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 


हार-जीत होती रहती है- बर्क
तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार पर सपा सांसद और इंडिया एलायंस दल के सहयोगी नेता शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि हार-जीत तो होती रहती है. कुछ कमियां रही होंगी, जिसकी वजह से ये नतीजे आएं हैं. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि हार का असर इंडिया एलायंस पर नहीं पड़ेगा, चुनाव रणनीति में जो कमियां हुई उन पर विचार करना चाहिए.


एमपी बीजेपी को बंपर जीत, कांग्रेस को निराशा 
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को एक चरण में मतदान संपन्न कराए गए थे. तीन दिसंबर को आए नतीजों में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी को 163 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 66सीटों के साथ संतोष करना पड़ा है. वहीं नए दल भारत आदिवासी पार्टी के खाते में एक सीट गई है. 


छत्तीसगढ़ नहीं बचा पाई कांग्रेस 
छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले गए थे. तीन दिसंबर को आए परिणामों ने कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सत्ता भी छीन ली. यहां बीजेपी ने दमदार तरीके से सत्ता में वापसी की है. बीजेपी को 54 सीटें मिलीं तो वहीं कांग्रेस 35 में ही सिमट कर रह गई. जबकि अन्य के खाते में एक सीट गई है.


राजस्थान का नहीं बदला रिवाज 
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर वोटिंग हुई थी. एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के बाद उस सीट पर मतदान होल्ड कर दिया गया था. राजस्थान की 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. यहां नतीजों में कांग्रेस राजस्थान का रिवाज बदल नहीं पाई. नतीजों में बीजेपी ने 115 सीटों के साथ राजस्थान की सत्ता में पुनः वापसी की. जबकि कांग्रेस के खाते में 69, और अन्य के खाते में 14 सीटें गई हैं.


ये भी पढे़ं:


UP Politics: एमपी में मिली हार पर चु्प्पी साध गए अखिलेश यादव और सपा! क्या हैं इसके मायने?