योगी सरकार के बजट पर तमतमाए अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव, सपा नेता ने जमकर सुनाई खरी-खरी
Shivpal Singh Yadav on UP Budget 2025: सपा नेता शिवपाल यादव ने यूपी सरकार के बजट पर कहा, "यह बजट एक बड़े घोटाले की पटकथा है. अगर यही विकास है तो जनता को अंधकार से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए."

UP Budget 2025: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज गुरुवार (20 फरवरी) को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 808736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इस बजट को लेकर जहां बीजेपी इसे ऐतिहासिक बता रही हैं, वहीं विपक्ष इस पर हमलावर है. अब योगी सरकार के बजट पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने तंज कसा है.
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"तो आ गया बजट2025, एक और ऐतिहासिक बजट, जहां महंगाई और बेरोजगारी संगम की सरस्वती की तरह 'अदृश्य' है और विकास सिर्फ भाषणों में दिख रहा है. जनता से झूठे वादों का सीजन शुरू हो चुका है. एक बार फिर अच्छे दिन सिर्फ़ कल्पनाओं में दस्तक दे रहे हैं.
यह बजट एक बड़े घोटाले की पटकथा- शिवपाल यादव
वहीं मीडिया से बात करते हुए सपा नेता शिवपाल यादव ने यूपी सरकार के बजट पर कहा, "यह बजट एक बड़े घोटाले की पटकथा है. अगर यही विकास है तो जनता को अंधकार से कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए और इसलिए मैं इस बजट को पूरी तरह से खारिज करता हूं. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि अगली बार जुमलों की किताब की जगह जनता की जरूरत का बजट बनाएं. हम 2027 में जनता के हित में एक बेहतर बजट लाएंगे."
माता प्रसाद पांडे ने बजट को बताया हवा-हवाई
वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने उत्तर प्रदेश के बजट को हवा-हवाई बताया. उन्होंने कहा कि पिछले साल जो बजट पेश किया था, उस बजट के अनुसार 31 विभागों में 50 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर पाए हैं. वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस बजट पर कहा कि ये योदी सरकार का नौवां और सेंकेंड लास्ट बजट है. इनके बजट का घोषणा पत्र से कोई तालमेल नहीं है और कोई फोकस नहीं है.
योगी सरकार के बजट में शिक्षा पर ध्यान, मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी, जानें क्या है खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
