Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी (BJP) ने तेज कर दी है. इसी क्रम में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शुक्रवार को गाजीपुर जाएंगे. जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही बीजेपी यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारी का औपचारिक शुरूआत करेगी. लेकिन इससे पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बुधवार को पूर्वांचल (Purvanchal) के कई जिलों का दौरा किया.
शिवपाल यादव बुधवार को पूर्वांचल के बलिया में पहुंचे. इसके बाद सपा नेता आजमगढ़ भी गए थे. उन्होंने अपने बलिया दौरे की कई तस्वीरें भी ट्विटर पर शेयर की हैं, जिसमें उन्हें जबरदस्त जनसमर्थन मिलते हुए नजर आ रहा है. उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए कहा, "तपस्वी, लोक चिंतकों और क्रांतिकारियों की पवित्र भूमि बलिया यात्रा के दौरान समाजवादी साथियों द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत हूं."
आजमगढ़ भी पहुंचे चाचा शिवपाल
बलिया के बाद शिवपाल यादव आजमगढ़ पहुंचे थे. यहां उन्होंने मुबारकपुर के विधायक के भाई का निधन होने के बाद श्रद्धांजलि अर्पित की. इसकी तस्वीर साझा करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, "मुबारकपुर (आजमगढ़) के विधायक अखिलेश यादव के आवास पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और उनके भाई स्वर्गीय अमरेश यादव उर्फ बब्बन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की."
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. इसके बाद जेपी नड्डा यूपी के गाजीपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान जेपी नड्डा पार्टी की चुनावी तैयारियों पर एक बैठक भी करेंगे. इस बैठक में चुनावी तैयारियों पर समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा यूपी बीजेपी की नई टीम का भी जल्द एलान होने की संभावना है.
जेपी नड्डा के गाजीपुर दौरे के बाद नई टीम का एलान किया जा सकता है. संभावना जताई जा रही है कि बैठक में नए नामों को फाइनल कर लिया जाएगा.