UP Politics: क्या सपा में शामिल होंगे माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी? शिवपाल यादव ने दिए ये संकेत
Shivpal Singh Yadav News: सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दिए गए बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए अदालत की अवमानना करार दिया.
UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) में समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे और सुभासपा (SBSP) विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. शिवपाल यादव ने अब्बास अंसारी को सपा में शामिल कराने का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व पर टालते हुए कहा कि अभी तो वो ओम प्रकाश राजभर के साथ थे, जब जेल से निकलेंगे तो बातचीत होगी.
बलिया के फेफना स्थित एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवपाल यादव ने अब्बास अंसारी को सपा में शामिल करने के सवाल पर कहा, "अभी तो वो ओम प्रकाश राजभर के साथ थे, जब जेल से निकलेंगे तो बातचीत होगी. सपा में शामिल कराने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय नेतृत्व अगर बात करना चाहेगा तो बातचीत होगी.
ज्ञानवापी मामले पर सीएम योगी को घेरा
वहीं शिवपाल यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दिए गए बयान को अदालत की अवमानना करार दिया. उन्होंने कहा, "सीएम योगी ने जो बयान दिया है, उनसे और बीजेपी के लोगों से क्या उम्मीद करेंगे?" उन्होंने सवाल करते हुए कहा, "जब मामला कोर्ट में है और हम कहें कि ये मस्जिद है तो क्या मान लेंगे?" उन्होंने कहा कि जब बाबरी मस्जिद मामले में फैसला आया तो कोर्ट के आदेश को हम सब लोगों ने स्वीकार किया. उन्हें कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए था.
शिवपाल यादव ने राजभर पर किया तंज
सपा महासचिव मे आगे कहा कि बीजेपी के लोग कोर्ट, संविधान और लोकतंत्र को मानते नहीं, कोर्ट का इंतजार कर नहीं सकते. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग लोकतंत्र और संविधान विरोधी हैं. सीएम योगी का यह बयान पूरी तरह से कोर्ट की अवमानना है. वहीं ओम प्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वे पहले अपना जहूराबाद सीट बचा ले तो बहुत है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजभर ने जो समाज की ठेकेदारी की थी, वह भी अब खत्म हो चुकी है. ये बहुत हल्के लोग हैं, कब क्या बोले दें, कब कहां चले जाएं, उनको कोई गंभीरता से नहीं लेता है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कही ये बात
वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के धार्मिक स्थलों को लेकर बयानबाजी के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा, "उन्होंने जो भी बयान दिया है वो उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है, लेकिन हम इस सब धार्मिक मामलों में नहीं जाना चाहते हैं. हम केवल सपा के संगठन को मजबूत करक बीजेपी को यूपी से हटाने का काम करेंगे.
'लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर जीत दर्ज करेगी सपा'
इसके अलावा आगामी लोकसभा चुनाव में शिवपाल यादव ने सपा संगठन को मजबूत कर 50 सीटें जीताने का दावा किया है. उन्होंने कहा, "हम यूपी में सपा के संगठन को मजबूत करके पूरे प्रदेश में कम से कम 50 सीटें जीतेंगे. पिछली बार मैं पार्टी में था भी नहीं लेकिन इस बार संगठन को और मजबूत करेंगे." राम मंदिर में दर्शन के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि पहले मंदिर पूरा तो हो जाए फिर जरूर दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने आदेश दिया था, हमने और देश की जनता ने आदेश को माना है लेकिन पहले वो इसको पूरा तो कर लें.
विपक्षी गठबंधन के पीएम चेहरे पर दिया ये जवाब
आजमगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि जो भी राष्ट्रीय नेतृत्व का फैसला होगा, वो मुझे स्वीकार होगा. विपक्षी गठबंधन में प्रधानमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, शरद पवार, राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैसे चेहरे हैं और हमारे नेता बीजेपी के नेताओं से ज्यादा पढ़े लिखे भी हैं. कांग्रेस का नेतृत्व स्वीकार करने के सवाल पर कहा कि हमारा इंडिया गठबंधन है और गठबंधन जो फैसला लेगा, हम वो स्वीकार करेंगे.