UP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक दल के नेता और उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव (Mohan Yadav) ने बुधवार को भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मोहन यादव (58) को राज्य की राजधानी भोपाल (Bhopal) के लाल परेड मैदान में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पद की शपथ दिलाई. लेकिन मोहन यादव पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) द्वारा दिए गए बयान की काफी चर्चा है.


दरअसल, मोहन यादव के एमपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद ये चर्चा चल रही है कि इसका असर हिंदी पट्टी के राज्यों में पड़ेगा. खास तौर पर इसका असर बिहार और उत्तर प्रदेश में पड़ने की संभावना जताई जा रही है. दावा है कि अब यादव विरादरी का वोट बैंक बीजेपी के ओर भी शिफ्ट हो सकती है. बीजेपी का दावा है कि मोहन यादव यूपी में जब चुनाव प्रचार करेंगे तो इसका सीधा असर यादव वोटर्स पड़ेगा और सपा को सीधी चुनौती मिलेगी.


Allahabad Central University के हॉस्टल में बम बना रहा था छात्र, फटने के बाद हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती


शिवपाल यादव ने क्या कहा
बीजेपी के इन दावों और तमाम अटकलों पर सपा नेता शिवपाल यादव ने जवाब दिया है. शिवपाल यादव ने कहा, 'पहले तो उनको हमारी तरफ से बधाई. वहां अब उनकी सरकार बन गई है और अब देखें. सरकार अच्छी चलाएं और अच्छा काम करें. यहां उत्तर प्रदेश तो हमलोग देख लेंगे. हम उनको बधाई देते हैं, हम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बन गए उनको हमारी शुभकामनाएं हैं. अब वहां पर अच्छा चलाएं.'


मोहन यादव के अलावा राज्यपाल ने जगदीश देवड़ा (मंदसौर के मल्हारगढ़ से विधायक) और राजेंद्र शुक्ला (रीवा से विधायक) को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे. 


इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. शपथ समारोह में जाने से पहले मोहन यादव ने भोपाल में एक मंदिर में पूजा-अर्चना की.