बीजेपी पर भड़के शिवपाल सिंह यादव, कहा- 'हम भगवान राम और कृष्ण को मानने वाले लोग, BJP की जला देंगे लंका'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भगवान राम (Lord Ram) और कृष्ण (Lord Krishna) का जिक्र करते हुए बीजेपी पर जुबानी हमला बोला है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच जारी जुबानी जंग के बीच अब शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का बयान आया है. अब बयान के जरिए सपा नेता ने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने यहां तक कहा, "हम भगवान राम (Lord Ram) और कृष्ण (Lord Krishna) को मानने वाले लोग हैं, बीजेपी की लंका जला देंगे."
शिवपाल यादव ने अपने बाराबंकी दौरे पर कहा, "हम हाथों में कोई मोमबत्ती लेकर नहीं चलेंगे. हमलोग भगवान राम और कृष्ण को मानने वाले लोग हैं. जब हमलोग निकलेंगे तो बीजेपी की जो सरकार चल रही है उसकी लंका जलने का काम हो जाएगा." चाचा शिवपाल यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को भी जवाब दिया. सपा नेता ने कहा, "अखिलेश यादव तो एसी से बाहर निकल ही रहे हैं."
UP Politics: महाराष्ट के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मिलीं बीजेपी नेता अपर्ण यादव, दी ये प्रतिक्रिया?
ओपी राजभर को जवाब
चाचा शिवपाल ने आगे कहा, "मैनपुरी का चुनाव आपने देख ही लिया होगा, अखिलेश निकले ही और आपने देखा ही होगा जीते या नहीं जीते. ये जो चुनाव था वो सरकार से चुनाव था. पूरे देश का फोर्स लगा दिया गया था. तब उन्होंने दिखा दिया कि नहीं दिखा दिया." इसके बाद शिवपाल सिंह यादव ने निकाय चुनाव पर कहा, "ये चुनाव जान बुझकर टाला गया है और आरक्षण में जो कमियां की गई वो सामने आ चुकी हैं. ये कमियां जानबुझकर की गई हैं."
जबकि सपा नेताओं पर हो रहा कार्रवाई पर उन्होंने कहा, "सत्ता में हमलोग भी रहे हैं. हमने हमेशा विपक्ष को भी दर्जा दिया है और उनका भी सम्मान किया है. लोकतंत्र में एक सत्ता पक्ष होता है और एक विपक्ष होता है. ये तो संविधान का हिस्सा है. जितनी भी परंपराएं थी उनको खत्म किया गया है. ये सब संविधान का हिस्सा है. लेकिन ये बुलडोजर चलाना और अगर जेल में कोई है तो उसके परिवार का क्या दोष है. लेकिन उनके घर और रिश्तेदार के यहां बुलडोजर चल रहा है."