Watch: शिवपाल यादव ने शेयर किया ब्रजेश पाठक का वीडियो, लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'शर्मनाक...'
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) का एक वीडियो शेयर किया है. आरोप है कि वे वीडियो कॉल पर पीड़ित परिवार से बात कर रहे हैं.
![Watch: शिवपाल यादव ने शेयर किया ब्रजेश पाठक का वीडियो, लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'शर्मनाक...' Samajwadi Party leader Shivpal Singh Yadav Share Brajesh Pathak video with Allegation says Shameful Watch Video Watch: शिवपाल यादव ने शेयर किया ब्रजेश पाठक का वीडियो, लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'शर्मनाक...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/e68c76387037853a458026692c8b50af1676436640877369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के एक गांव में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मां-बेटी के कथित तौर पर आत्मदाह करने के मामले में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर कर उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं.
सपा नेता ने वीडियो शेयर कर लिखा, "शर्मनाक! विपक्ष को पुलिस प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार से मिलने से रोकना और सरकार के उप मुख्यमंत्री का स्वयं में सरकार होते हुए शोकाकुल परिवार को फोन पर सरकार के साथ खड़े होने का आश्वासन देना दुर्भाग्यपूर्ण है." वीडियो में डिप्टी सीएम ने किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा था, "कानपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंचे प्रशासन के सामने ही मां-बेटी ने आग लगाकर जान दे दी और पुलिस तमाशा देखती रही. अतिक्रमण हटाने व बुलडोजर के जोश में प्रशासन आखिर अपना होश क्यों खो रहा है. क्या ' महिला सशक्तिकरण' व 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की बात केवल कागजी नीति है?"
Watch: सपा विधायकों के घर पुलिस का पहरा, कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया नजरबंद, चढ़ा सियासी पारा
प्रियंका गांधी की मांग
वहीं इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए पीड़ित परिवार को न्याय देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पार्टी की उप्र प्रभारी प्रियंका ने मंगलवार को कहा, ''बीजेपी सरकार के बुलडोजर पर लगा अमानवीयता का चश्मा इंसानियत व संवेदनशीलता के लिए खतरा बन चुका है.''
उन्होंने आगे कहा, ''कानपुर की हृदय विदारक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. हम सबको इस अमानवीयता के खिलाफ आवाज उठानी होगी. कानपुर के पीड़ित परिवार को न्याय मिले और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.''
गौरतलब है कि सोमवार की शाम कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में कथित तौर पर अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान, जब एक बुलडोजर ने निर्माण को गिराने की कोशिश की, तभी एक अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी ने अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गयी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)