UP News: 'चुनाव जीतने के लिए कानून में बदलाव कर रही बीजेपी', सपा नेता शिवपाल यादव का बड़ा आरोप
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव ने कहा कि किसान और व्यापारी परेशान हैं. अपराध चरम पर है. हमें एकजुट होकर 2024 में बीजेपी से छुटकारा पाने के लिए समाजवादी पार्टी को जिताना है.
![UP News: 'चुनाव जीतने के लिए कानून में बदलाव कर रही बीजेपी', सपा नेता शिवपाल यादव का बड़ा आरोप Samajwadi Party Leader Shivpal Yadav Allegation on bjp said changing the law for win elections UP News: 'चुनाव जीतने के लिए कानून में बदलाव कर रही बीजेपी', सपा नेता शिवपाल यादव का बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/28fabcfe677bf1c41aff3801192bc3961686916295105487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कानून में बदलाव कर रही है. उनका कहना है कि केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा चुनावों को प्रभावित करने के लिए चुनाव प्रबंधन के संबंध में एक विशेष कानून बनाया जा रहा है. शिवपाल यादव ने पार्टी की मींटिग में कहा कि संविधान एवं लोकतंत्र के साथ-साथ समाजवाद की अवधारणा को दूषित किया जा रहा है, तथा चुनाव प्रबंधन की प्रक्रिया पर विशेष कानून बनाकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है.
गुजरात के लोगों को यूपी में लाया जा रहा
शिवपाल यादव की यह टिप्पणी स्पष्ट रूप से मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति का अधिकार तीन सदस्यीय समिति को सौंपने के केंद्र के कदम के संदर्भ में है, जिसमें प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ सदस्य शामिल होंगे. शिवपाल यादव ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार में उत्तर प्रदेश की स्थिति बदतर होती जा रही है. गुजरात के लोगों को यहां लाया जा रहा है. तमाम बड़े ठेके उन्हें दिये जा रहे हैं. विकास कार्य ठप हो गए हैं. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.
मायावती की चुप्पी पर शिवपाल यादव ने उठाए सवाल
इसके अलावा यादव ने कहा कि किसान और व्यापारी परेशान हैं. अपराध चरम पर है. हमें एकजुट होकर 2024 में बीजेपी से छुटकारा पाने के लिए समाजवादी पार्टी को जिताना है. इससे पहले सपा नेता शिवपाल यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा था. शिवपाल यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मायावती ईडी और सीबीआई जांच की डर से खामोश हैं. वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में वोट डालते समय जनता बीजेपी की धांधली को याद रखेगी.
UP Politics: यूपी में कितनी सीटें जीतेगा 'INDIA' गठबंधन, अखिलेश यादव के दावे से बढ़ी हलचल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)