Sambhal Jama Masjid Row: उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले महीने शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के दो सदस्यों ने रविवार को मस्जिद सहित शहर के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. वहीं संभल में करीब एक हफ्ते पहले हुई हिंसा के बाद से अभी सियासी बयानबाजी भी जारी है. अब समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव का बयान सामने आया है.
सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा, 'बीजेपी मुस्लिम भाईयों पर अत्याचार कर रही है. सरकार ने जान बूझकर दंगा करवाया है. पुलिस प्रशासन ने सरकार के इशारे पर गोली चलाई है. गोली मारने वालों के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए. बीजेपी के लोग काम नहीं करते हैं केवल बयानबाजी करते हैं. किसानों का रेट नहीं मिला रहा है, बिजली महंगी हो रही है और धान का एमएसपी भी नहीं मिल रहा है.'
घटना बेहद दुखद- सांसद
संभल की घटना पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "संभल की घटना बेहद दुखद है. इस घटना से प्रदेश का भाईचारा और शांति व्यवस्था भी प्रभावित हुई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले के जरिए एक बड़ी घटना को होने से रोका है और प्रदेश में कानून का राज बहाल करने में मदद की है. हम संभल की घटना को संसद में भी उठाना चाहते थे लेकिन सरकार ने अपनी कमियों को छिपाने के लिए संसद को चलने नहीं दिया."
बदायूं जामा मस्जिद विवाद पर सपा नेता बोले- 'संभल फिर अजमेर तो उसके बाद बदायूं की बात...'
जबकि मुरादाबाद मंडल के आयुक्त अंजनेय कुमार सिंह ने कहा, "जांच आयोग के अध्यक्ष और सदस्य यहां पहुंचे. हमने पूरी तैयारी की थी. उन्होंने पूरे इलाके का दौरा किया, लोगों से बात की और उन्होंने हमसे जो भी सवाल पूछे, हमने उनका जवाब दिया. उन्होंने उस क्षेत्र का भी निरीक्षण किया जहां सबसे अधिक गड़बड़ी हुई थी. उन्होंने ढांचे का भी दौरा किया. नुकसान का मूल्यांकन किया गया है, इसकी समीक्षा चल रही है."