राहुल गांधी की जाति पूछे जाने पर शिवपाल यादव ने कहा- 'सांसद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी'
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जाति पूछे जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव की प्रतिक्रिया आई है.
UP News: लोकसभा में बीते मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जातिगत गणना के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. बीजेपी सांसद ने कहा, "जिसकी जाति का पता नहीं है, वह जातिगत गणना की बात कर रहे हैं." उसके समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी राहुल गांधी के पक्ष में खड़े हो गए. अब शिवपाल यादव की इसपर प्रतिक्रिया आई है.
शिवपाल यादव ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जब हमने जाति जनगणना की मांग की थी, यह समाज का मुद्दा था. लोकसभा में राहुल गांधी के बारे में जो टिप्पणी की गई वह व्यक्तिगत टिप्पणी थी, स्पीकर को उस सांसद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी. अगर किसी विपक्षी दल के नेता ने ऐसा कुछ किया होता तो उसे संसद से हटा दिया जाता.'
सपा नेता ने कहा, 'चूंकि वह सत्ताधारी पार्टी का सांसद था, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है.' वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र पर उन्होंने कहा, 'यह सरकार (भाजपा) मनमानी करती है. विपक्ष के लोगों का कोई सुझाव नहीं मानती है.'
क्या बोले राहुल गांधी
गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती. आजकल कुछ लोगों पर जातिगत जनगणना का भूत सवार है. अनुराग ठाकुर के 'जाति' संबंधी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए. मुझे इसकी जरूरत नहीं है."
कांग्रेस नेता ने कहा कि आप मुझे जितना चाहें अपमानित कर सकते हैं, लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम संसद में जाति जनगणना विधेयक पारित कराएंगे. इस देश में जो भी दलितों के लिए बोलता है, उनके लिए लड़ता है, उसे दूसरों से गालियां खानी पड़ती हैं. मैं सारी गालियां खुशी-खुशी खा लूंगा. आप मुझे जितनी चाहें उतनी गालियां दे सकते हैं.