Kanpur News Today: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव शनिवार (14 दिसंबर) को कानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए. शिवपाल यादव ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' के फैसले का भी विरोध किया और कहा कि ये बीजेपी की चाल है.


किन्नौर में एक निजी कार्यकम में शिरकत करने पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने सरकार के कई फैसलों पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि सरकार ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' का जो फैसला लिया है, उस फैसले से हम लोग खुश नहीं है. ये फैसला बीजेपी की एक चाल है, जिसका अहम लोग विरोध करते हैं.


'2027 में भी रहेगा इंडिया गठबंधन'
इंडिया गठबंधन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में शिवपाल यादव ने कहा, "राहुल गांधी अपनी पार्टी यानी कांग्रेस के नेता हैं, लेकिन इंडिया गठबंधन में कई नेता शामिल हैं." उन्होंने कहा, "बीजेपी इंडिया गठबंधन और पीडीए से घबराई हुई है. साल 2027 में भी हमारा गठबंधन रहेगा. हम बीजेपी की चाल और षड्यंत्र से लड़ेंगे और एक जुट होकर बीजेपी को हराएंगे."


बीजेपी पर लगाए ये आरोप
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि देश में 'वन नेशन वन इलेक्शन' का फॉर्मूला सफल नहीं होगा, इसकी वजह ये है कि कई परिस्थितियों में बीच-बीच में ही इलेक्शन कराए जाते हैं. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या बीजेपी उन जगहों पर उपचुनाव नहीं करायेगी. 


मीडिया ने जब शिवपाल यादव से पूछा कि क्या बार इलेक्शन कराए जाने से विकास की रफ्तार कम नहीं होती है. इस पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि विकास की रफ्तार कभी नहीं रुकती है, अगर सरकार विकास कराना चाहती है तो उसे कोई भी नहीं रोक सकता है. 


सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि अगर इलेक्शन के बाद कोई सरकार अल्पमत में आ गई तो क्या चुनाव नहीं कराएगी. इसलिए सरकार को ये फैसला लेने से पहले सोचना चाहिए, इस तरह की कई बाधाएं सरकार के सामने आएंगी.


'उपचुनाव में बीजेपी ने की बेईमानी'
हालिया यूपी उपचुनाव की तरफ इशारा करते हुए शिवपाल यादव ने कहा, "उपचुनाव को आप लोगों ने देखा होगा कि बीजेपी ने कितनी बेईमानी की है, आप सभी लोग इनकी बेइमानी से वाकिफ भी थे. बावजूद इसके हमने कानपुर की सीसामऊ सीट को जीता है."


पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने कहा, "चुनाव में आयोग अधिक से अधिक मतदान कराने का प्रयास करता है और ये लोग बेईमानी करते हैं. लोकतंत्र में ऐसा कभी नहीं होता है." उन्होंने आरोप लगाया कि "पुलिस प्रशासन का उपयोग धांधली में किया गया, मतदाताओं को मतदान करने से रोका गया और ये सबने देखा भी लिया है." 


ये भी पढ़ें: यूपी में पुलिस की पिटाई से आहत युवक ने लगाई फांसी, मृतक की पत्नी ने CM से लगाई न्याय की गुहार