UP News: केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का एक बयान सुर्खियों में बना हुआ है. उन्होंने अपने बयान में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit) के दौरान मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को याद किया है. इसके बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है. 


दरअसल, लखनऊ में केंद्रीय मंत्री ने ई-रिक्शा शुरू करने के अपने प्रयास की याद दिलाते हुए सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के हवाले से कहा कि लोहिया (डॉक्टर राम मनोहर लोहिया) ने कहा था कि वह जिंदगी भर साइकिल रिक्शा में नहीं बैठेंगे, क्योंकि आदमी आदमी को खींचता है. गडकरी ने कहा कि एक करोड़ आदमी किसी दूसरे आदमी को ढोने का काम करता था और इनमें से 90 प्रतिशत लोग अब ई-रिक्शा चला रहे हैं और कम से कम रोज 1000 रुपये कमा रहे हैं. उन्होंने देश की इस अमानवीय प्रथा के बंद होने पर खुशी जताई.


UP Politics: 'सपा मौलाना मदनी के बयान का समर्थन करती है...', ओपी राजभर के बेटे ने अखिलेश यादव से पूछा तीखा सवाल


शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया
इसके बाद केंद्रीय मंत्री के इस बयान का वीडियो शेयर करते हुए शिवपाल यादव ने लिखा, "लोहिया जी और नेताजी के विचार सदियों तक दुनिया को स्पंदित करते रहेंगे. वाकई ऐसे थे लोहिया और हमारे नेता जी. आभार गडकरी जी. यही असली लोकतंत्र है." इस वीडियो को शेयर कर हुए उन्होंने मंत्री नितिन गडकरी को टैग किया है. 


केंद्रीय मंत्री गडकरी ने तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023 के दूसरे दिन 'ई-मोबिलिटी, व्हीकल्स एंड फ्यूचर मोबिलिटी' विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित किया. उन्होंने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल और गैस के मद में हमारे यहां 16 लाख करोड़ रुपये का आयात होता है और इससे हमारी अर्थव्यवस्था से 16 लाख करोड़ रुपये बाहर जा रहे हैं. अब हमको ऊर्जा का आयात करने वाला नहीं, ऊर्जा का निर्यात करने वाला देश बनाना है.