UP Politics: आजम खान की पत्नी से सपा ने सुमैय्या राणा ने मुलाकात की, कहा- 'BJP लोगों को करती है भ्रमित'
समाजवादी पार्टी नेता सुमैय्या राणा ने कहा कि लखनऊ के अंदर पूरी चौदह सौ से लेकर पन्द्रह सौ मकान की बस्ती को बुलडोजर से गिरा दिया गया. उन्होंने आजम खान से जुड़े मुद्दों पर भी बयान दिया.

UP News: समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमैय्या राणा ने शनिवार को आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा से मुलाकात की है. उन्होंने तकरीबन दो घंटे आजम खान के घर दोनों के बीच मुलाकात की है. इसके बाद एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत करते सुमैय्या राणा ने मुलाकात के बाद तमाम मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है. आजम खान के हमसफर रिसॉर्ट पर हुई कार्रवाई को लेकर उन्होंने बयान दिया.
सपा नेता ने कहा कि लखनऊ के अंदर पूरी चौदह सौ से लेकर पन्द्रह सौ मकान की बस्ती को बुलडोजर से गिरा दिया गया. आजम खान साहब के हमसफर की बाउंड्री अलग थी और टंकी की बाउंड्री वॉल अलग थी. दोनों को एक में शॉ करके गिराना, ये गर्वमेंट जिसको चाहती है. जिसके खिलाफ चाहती है, अपनी पर्सनल रंजिश निकालने के बहाने वो कुछ का कुछ दिखा देती है और मुझे लगता है. पहले टीबी में देखते थे कि ये भी पॉसिबल है वो सब कुछ भारतीय जनता पार्टी ने गरीब जनता के लिए इस्तेमाल करके उनको परेशान किया है. इसका जवाब 2024 में दिया है और पूरा जबाव 2027 में जनता देगी.
आगरा: लव जिहाद के विरोध में बजरंगदल ने किया थाने का घेराव, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
हाथरस में हुए 121 लोगो की मौत पर बोलीं
सुमैय्या राणा ने हाथरस की घटना पर कहा कि उनके सेवादारों का नाम है, लेकिन उन पर्टिकुलर बाबा का नाम नहीं है. जिन्होंने भीड़ को इकट्ठा किया था और मुझे यकीन है. इस बात का और दिख भी रहा है कि उनके ऊपर किसी बड़े का हाथ है जो उनको बचा रहा है लेकिन मेरे देश की दुनिया से गुजारिश है कि उन गरीब जनता की जिनकी वहां पर हत्या हुई है, मैं ऐसी मौतों को हत्या कहती हूं. उन हत्यायों का पर्दाफाश करना आप लोगों का काम है.
सुमैय्या राणा ने कहा कि एक मामूली सी पानी की टंकी को आजम खान साहब की बाउंड्री में दिखा कर गिराना इनके बस में है. लेकिन इतना बड़ा मामला हो गया उसमें इसलिए कार्रवाई नहीं हो पा रही है कि क्योंकि उसमें कार्रवाई इसलिए नहीं हो पा रही है. उसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का हाथ है ये सब नॉनसेंस बाते किसी को बता रहे हैं. ये ऐसी ही बातें करके लोगों को भ्रमित करते हैं. लेकिन इस देश का कानून सख्त और बड़ा है. मुझे पूरा यकीन है कि न्यायपालिका का इस पर कार्रवाई होगी और जो भोगी है, उनके लिए इन लोगों के लिए इनको सजा देकर इन लोगों के साथ इंसाफ किया जाए.
(रिपोर्ट- सुरेश दिवाकर)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

