Shrikant Tyagi Latest News: चर्चित श्रीकान्त त्यागी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर हमला बोला है. श्रीकान्त त्यागी को जानने को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह कहीं चार पांच साल पहले मिला था. मंत्री और जनप्रतिनिधि के यहां सभी बिना गुरेज के मिलने जाते हैं. श्रीकान्त त्यागी की बात है तो वह बीजेपी किसान मोर्चा का पदाधिकारी रहा है और कई आपराधिक मामलों में वांछित भी रहा है. इसको आप भिन्न भिन्न रूपों में देख सकते हैं.


स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते समय गेरूए वस्त्र में बड़े सन्यासी के रूप में दिखाई पड़ रहा था. मीडिया के माध्यम से जानकारी हुआ है कि जमीन घोटाले में भी उसका नाम है. बीजेपी का नही होता तो ऐसे व्यक्ति को चार चार पांच गनर कैसे मिलते. स्वाभाविक रूप से आज जब बीजेपी पर पाप के छींटे पड़ रहे हैं तो उस पाप के चादर को किसी और पर डालने की बीजेपी की नापाक कोशिश है. यह उनका दूसरे पर आरोप मढ़ने की नापाक साजिश है.'


श्रीकान्त त्यागी के अकेले मिलने के सवाल पर कही ये बात


श्रीकान्त त्यागी के अकेले मिलने के सवाल पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब भी मिला है भीड़ में मिला है. अकेले नहीं मिला है.  त्यागी को बीजेपी में सम्मिलित कराने के सवाल पर स्वामी ने कहा कि वह पहले से ही बीजेपी के था तो हम उसको बीजेपी में क्या लेकर आएंगे. 


बेटी के साथ काम करने के सवाल पर दिया बड़ा बयान


बेटी के साथ काम करने के सवाल पर स्वामी ने कहा कि एक दिन भी वह उसके साथ नही रहा है. यह बात दीगर है कि वह आया तो कहा कि हम बीजेपी में पदाधिकारी हैं. हम तो बीजेपी में उसको शामिल कराया जो बसपा छोड़कर आया था. वह बसपा में कभी नही था तो वह बीजेपी में मेरे साथ कैसे जायेगा.


ये भी पढ़ें-


Ayodhya: अयोध्या में अवैध कब्जे में बीजेपी विधायक का नाम, MP लल्लू सिंह ने सीएम को लिखा पत्र, अब अखिलेश यादव ने साधा निशाना


Shrikant Tyagi के अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन, महेश शर्मा बोले- जनता रखे विश्वास, होगी और कठोर कार्रवाई