Keshav Prasad Maurya Stool Jibe: उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) इस समय अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पर तंज कसा है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए दंगो और डिप्टी सीएम की सिराथू (Sirathu) से हार का भी जिक्र किया है. इतना ही नहीं सपा नेता ने डिप्टी सीएम को स्टूल वाले भी कह डाला.


सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा- " पूरे देश को दंगों की भेंट कौन चढ़ाता था सब जानते हैं, सरकार में रहते गोरखपुर, फूलपुर लोकसभा भी हारे थे, अभी-अभी सिराथू भी हारे. हाल के यूपी के तीन उप चुनाव में 2 में बुरी तरह हारे, एक कैसे जीते जगजाहिर हैं. स्टूल वाले केशव प्रसाद मौर्य हमें देश बेचने वालों से प्रमाण पत्र नहीं चाहिए." 



सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं, पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों तथा प्रवक्ताओं को हिदायत दी है कि वे टीवी चैनलों पर होने वाली डिबेट के दौरान साम्प्रदायिक मुद्दों पर बहस से परहेज करें. वहीं सपा के इस निर्देश पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश की महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को अपमान से बचाना, सम्मान दिलाना यह धार्मिक मुद्दा नहीं है.


श्रीरामचरितमानस की चौपई पर खड़े किए थे सवाल


बता दें कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले महीने 22 जनवरी को ‘श्रीरामचरितमानस’ की आलोचना करते हुए कहा था कि उसके कुछ अंशों से दलितों, पिछड़ों और महिलाओं की भावनाएं आहत होती हैं, लिहाजा इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिये. उनके इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीति तेज हो गई थी. 




UP Politics: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- 'जल्द अखिलेश यादव का काला चिट्ठा खोलूंगा'