UP News: लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे भारत की संसदीय यात्रा का स्वर्णिम पल करार देते हुए कहा कि यह मातृशक्ति का भरोसा देश को नयी दिशा देगा. वहीं इस बिल विधेयक पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस विधेयक को लेकर पोस्ट किया है.


स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- हवा-हवाई जुमला तो नहीं 


सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"न कानून, न संविधान, न जनगणना विधेयक पास, EWS को आरक्षण का तत्काल लाभ. तो फिर 33 % महिला आरक्षण में जनगणना व परिसीमन का शर्त क्यों? कहीं यह गाड़ी के आगे काठ लगाने व चुनावी वैतरणी पार करने के लिए हवा-हवाई जुमला तो नहीं." महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने होने पर पीएम मोदी ने लोकसभा में सभी सांसदों, सभी राजनीतिक दलों और सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि यह भारत की संसदीय यात्रा का स्वर्णिम पल था.



अखिलेश यादव ने लगाया घोर झूठ का आरोप


लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को लेकर सबने जो योगदान दिया, समर्थन दिया और सार्थक चर्चा की उसके लिए सदन के नेता के तौर पर सच्चे और पूरे दिल से आदरपूर्वक से वे धन्यवाद करते हैं. वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए पर महिला आरक्षण विधेयक के रूप में 'घोर झूठ' के साथ नए संसद भवन का कामकाज शुरू करने का आरोप लगाया. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल ने मांग करते हुए कहा कि महिला आरक्षण का प्रावधान साल 2024 के लोकसभा चुनाव और इसके बाद होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में लागू किया जाना चाहिए.


PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का 23 सितंबर को वाराणसी दौरा, क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला, जानें- पूरा कार्यक्रम