Samajwadi Party Leader Indrajeet Saroj: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की जनादेश यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री और सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज (Inderjeet Saroj) ने पीलीभीत (Pilibhit) से चलकर भदोही जनपद (Bhadohi) में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया है. राष्ट्रीय महासचिव ने एक जनसभा के माध्यम से प्रदेश और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमके बरसते नजर आए तो वहीं, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, मायावती केवल नोटों की देवी हैं, उनका माफिया और शरीफों से कोई लेना देना नहीं है.
मोदी और योगी पर भड़के सरोज
यूपी के भदोही में पहुंचे समाजवादी पार्टी की जनादेश यात्रा का आज औराई के अमवा में जनसभा का आयोजन किया गया था. जिसमे सरोज बिरादरी सहित पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस जनसभा में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए चर्चा की गई. जनसभा के माध्यम से राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने कहा कि, मोदी जी केवल झुनझुना पकड़ाते हैं और देशभक्ति की बात करते हैं, लेकिन मोदी जब अपने माता और बीवी के नहीं हुए तो प्रदेश और देश वासियों के लिया क्या होंगे? इंद्रजीत सरोज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मंच से कहा कि, योगी बाबा में दम है तो, प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट जारी करें, लेकिन हम कहते हैं कि, वो नहीं करेंगे. क्योंकि उन्हीं के बिरादरी वाले प्रदेश के टॉप अपराधी बदमाश हैं.
ब्रह्मणों को मारा जा रहा है
इंद्रजीत सरोज यही नहीं रुके, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, महाराज जी गुस्से वाले आदमी हैं पता नहीं कैसे योगी हैं. योगियों को तो गुस्सा करना ही नहीं चाहिए, उनको गुस्से पर नियंत्रण करना चाहिए. विकास से उन्हें कोई मतलब नहीं है, अपनी मनमानी करते हैं और केवल ठोकों नीति है. उनकी जो न सुनें, उन्हे ठोंक दो और जिन ब्राह्मणों ने बीजेपी को जिताया, आज उसी को मार रहे हैं.
मायावती पर साधा निशाना
ब्राह्मण डर रहे हैं, जान से मार रहे हैं, ब्राह्मण महिलाओं को जेल भेज रहे हैं, हर जगह उत्पीड़न हो रहा है और अब ब्राह्मण समाजवादी पार्टी के साथ है. इंद्रजीत सरोज ने माफिया मुख्तार अंसारी का टिकट काटने पर कहा कि, मायावती का हृदय परिवर्तन ऐसे ही नहीं होता, उनका एक सूत्रीय मांग है पैसा, बसपा पार्टी में जो पैसा नहीं देगा उसे पार्टी से निकाल देंगी. उनको माफिया और शरीफ आदमी से कोई मतलब नहीं है. मायावती ने हमसे भी 15 लाख की डिमांड की थी और पैसा नहीं देने पर हमें बेइज्जत किया था, जिसके बाद हमने भी पार्टी छोड़ दिया ये केवल नोटों की देवी हैं, इन्हें समाज से कुछ लेना देना नहीं है.
हालांकि, इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने मंच से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती के लिए अशोभनीय भाषा का भी प्रयोग किया है. साथ ही साथ इस जनसभा में सैकड़ों कुर्सियां खाली रही थीं, जिसको देख कर इंद्रजीत सरोज मंच से गलत बयानबाजी कर भीड़ को इकट्ठा करने की भरपूर कोशिश कर रहे थे.
ये भी पढ़ें.
Acid Attack in Gorakhpur: नशेबाज पति ने पत्नी और बेटियों पर फेंका एसिड, गंभीर रूप से झुलसीं