UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य पर सपा नेता का बड़ा हमला, बोले- सस्ती लोकप्रियता के लिए BJP के कहने पर दे रहे बयान
Swami Prasad Maurya Remarks: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता तेज नारायण पांडे ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ड्रामा कर रहे हैं. लोग उनको भूल गए हैं, उनके पास कुछ बचा नहीं है.
SP On Swami Prasad Maurya Remarks: आए दिन स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों को लेकर समाजवादी पार्टी बैक फुट पर है. सपा नेता भी अब स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर उनपर हमलावर हैं. पार्टी उनके बयान से दूरी भी बनती दिख रही है. समाजवादी पार्टी में स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर विरोध के स्वर तेज हैं. पूर्व मंत्री और सपा प्रवक्ता तेज नारायण पांडे ने अब स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला करते हुए उन्हें नसीहत दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा के नेता जहां भी जाते हैं देवी देवताओं के आगे सिर झुकाते हैं और सभी धर्म का सम्मान करते हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में कहा है कि हिंदू धर्म एक धोखा है. जिसपर सपा नेता कह रहे हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बुलाकर इस तरह के अनर्गल बयान देने से मना किया था. समाजवादी पार्टी के अंदर उनको लेकर विरोध के स्वर कितने मुखर हैं आप इसी बयान से जान सकते हैं कि समाजवादी पार्टी प्रवक्ता कह रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य आंदोलन करने वाले नेता नहीं है बल्कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की जुगत वाले नेता हैं.
"स्वामी प्रसाद मौर्य केवल ड्रामा कर रहे"
पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता तेज नारायण पांडे का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य केवल ड्रामा कर रहे हैं. सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए, मीडिया में बने रहने के लिए, जिससे लोग जाने की स्वामी प्रसाद मौर्य नाम की कोई चीज है. ये सब ड्रामा है वरना लोग उनको भूल गए हैं. कुछ बचा नहीं है उनके पास, वह जो यह सब कर रहे हैं बीजेपी के इशारे पर कर रहे हैं. बीजेपी जितना कहती है उतना वह करते हैं.
"अखिलेश यादव ने उन्हें समझाया था"
तेज नारायण पांडे ने कहा कि अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बुलाकर समझाया था कि आप इस तरह विवादित बयान देना, धर्म पर, जातियों पर टिप्पणी करना बंद करिए. आप लड़ाई लड़िए आंदोलन करिए, पिछड़ों के लिए, दलितों के लिए, अल्पसंख्यकों के लिए, उनके अधिकार के लिए, लेकिन इनका लड़ाई से कभी कोई वास्ता तो रहा नहीं है कि उन्होंने कोई आंदोलन किया हो जेल गए हो.
उन्होंने आगे कहा कि ये तो सस्ती लोकप्रियता वाले नेता हैं और वही काम अभी जारी है. एक सवाल है कि जब 5 साल आप भारतीय जनता पार्टी में मलाई काट रहे थे, लाल बत्ती में घूम रहे थे तो यह सारा ज्ञान कहां चला गया था. यह जो बड़ा-बड़ा ज्ञान आप बघार रहे हैं टीवी चैनल पर इंटरव्यू दे रहे हैं वह सारा ज्ञान तब कहां था जब यह बीजेपी में मंत्री थे तब उस ज्ञान का यह बखान नहीं कर पाते थे.
"बीजेपी के कहने पर दे रहे बयान"
सपा नेता ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य जो बयान दे रहे हैं उसका डीएनए कहां है. यह बयान जो आजकल दे रहे हैं वह चाभी कहां से घूम रही है. यह चाबी कहां से घुमाई जाती है और कितनी घुमाई जाती है कि यह रेडियो की तरह बजने लगते हैं. यह बहुत बड़ी जांच का मुद्दा है और अगर इसकी जांच हो जाए तो सबको पता लग जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी के कहने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसा बयान दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को देवी देवताओं और धर्म से इतनी नफरत है तो पहले अपनी बेटी को सुधारे जो बीजेपी की सांसद हैं और देवी देवताओं की पोस्ट लगाती हैं जो आदमी अपने परिवार को नहीं सुधार सकता वह समाज को क्या सुधारेगा. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हर जाति धर्म का सम्मान करते हैं. सभी धर्म के धर्म गुरुओं से मिलते हैं, मंदिर भी जाते हैं. अभी अयोध्या आए थे तो हनुमानगढ़ी गए थे, बांके बिहारी वृंदावन मंदिर से कई बार उनकी तस्वीरें जारी हो चुकी हैं.
"पहले अपने बच्चों को सुधारिए"
पूर्व मंत्री ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी एक तरफ सनातन का झंडा उठाए हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं. वह सभी देवी देवताओं के लिए पोस्ट लगाती हैं और पिताजी 24 घंटे विरोध करते हैं तो यह जो केमिस्ट्री है पिता पुत्री की यह हमारी समझ में नहीं आती. पहले अपने बच्चों को सुधारिए, परिवार को सुधारिए. जो आदमी अपने परिवार को ही नहीं संभाल पा रहा है वह समाज को शिक्षा दे रहा है.
ये भी पढ़ें-