Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में किष्किंधा रथयात्रा निकाली गई और इस रथयात्रा में संभल के सीओ अनुज चौधरी कंधे पर हनुमान की गदा रखकर भारी पुलिस फोर्स के साथ दिखे. उनके इस अंदाज को देखकर लोग सोशल मीडिया पर उन्हें हनुमान जी कहने लगे वहीं अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
सपा नेता उदयवीर सिंह ने संभल सीएम अनुज चौधरी के गदा पकड़ने वाले मामले पर उनकी की तुलना मदारी के बंदर से की है. अखिलेश के नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि काहे का हनुमान जी वर्दी में वो मदारी का बंदर लग रहा है, जो लखनऊ के इशारे पर लगातार नाच रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा अपने विचारधारा के लोगों को हर चुनाव में उतार लाती है, अब सावरकर को लाई है जिनकी भूमिका बहुत सही नहीं रही है.
इसके साथ यूपी के मंत्री आशीष पटेल के मामले पर समाजवादी पार्टी के नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच हो. सदन के अंदर इस मामले में आरोप लगे हैं, अखिर सरकार जांच से क्यों बच रही है, भ्रष्टाचार का गम्भीर आरोप है.
बता दें कि कर्नाटक के किष्किंधा से रथ यात्रा संभल पहुंची हनुमान जी का रथ लेकर आए गोविंदनंद सरस्वती ने बुधवार को कार्तिकेय महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद में शहर में रथ यात्रा निकाली गई यह सपा सांसद बर्क के इलाके से भी निकली सीओ अनुज कुमार चौधरी यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे थे. पुलिस फोर्स की सुरक्षा के बीच सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के क्षेत्र से यात्रा निकाली गई. इस यात्रा के दौरान शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के दंडी शिष्य स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने कहा कि मुसलमानो ने खुद स्वीकार किया है कि यहां भगवान कल्कि का धाम है.
यूपी बीजेपी को कब तक मिलेगा नया अध्यक्ष? भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बता दी तारीख, किया ये दावा