Meerut Today News: मेरठ में जन समस्याओं को लेकर सीएमओ ऑफिस का घेरा करने पहुंसे सपा कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोंकझोंक हो गई. पुलिस से सपा के नेता उलझ पड़े और फिर पुलिस को धकियाते हुए सीएमओ ऑफिस में दाखिल हो गए. सपा के कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया और जमकर नारेबाजी की और उसके बाद सीएमओ को 15 दिन का अल्टीमेटम दे दिया. कह दिया है कि खामोश नहीं बैठेंगे स्वास्थ्य विभाग अपनी कार्यप्रणाली सुधार ले. 


मेरठ के सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया के घेराव की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस सीएमओ ऑफिस के बाहर डटी थी,  लेकिन सपाइयों ने हंगामा किया और सीएमओ के ऑफिस की तरफ चल दिए तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया. पुलिस चाहती थी कि पांच लोगों का प्रतिनिधिमंडल मिल ले, लेकिन सपाई इस बात को लेकर कतई तैयार नहीं थे. इसको लेकर कहासुनी शुरू हो गई.


कैंसर से हो रही मौत से गुस्से में हैं सपाई


मेरठ में रोहटा रोड पर किनोनी शुगर मिल है. उसके आसपास के गांव किनोनी, सिसोला, कलीना, कैथवाडी, रजापुर में कई मौत कैंसर से हो चुकी हैं. चीनी मिल की वजह से पीने का पानी दूषित हो रहा है. इसकी वजह से ही चीनी मिल और आसपास के गांवों में कैंसर फैल रहा है. सपा के जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक का आरोप है कि गेझा रोड के भी कई गांव बाफर, ढिढाला में कैंसर से मौत का सिलसिला जारी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अफसर सुनने को तैयार नहीं हैं. जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में कई बार ये मामला उठाया गया, लेकिन न तो सीएमओ डॉ अशोक कटारिया ने संज्ञान लिया और ना बाकी टीम ने. सम्राट मलिक ने कहा कि शायद अफसर चाहते हम आंदोलन करें, ठीक हैं हम तैयार बैठे हैं.


डेंगू और मलेरिया पर भी अफसर लापरवाह 


ग्रामीण इलाकों में मलेरिया के मरीजों की तादाद भी बढ़ती जा रही है और डेंगू का मौसम भी आ गया है, लेकिन बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है. सपा नेता बाबार चौहान और जयराज चपराना ने आरोप लगाया कि अधिकारियों को कितने ही शिकायती पत्र दे दो. कितनी ही बार फोन पर शिकायत कर लो, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं. कुंभकरणी नींद सो रहें हैं, लेकिन अब अधिकारियों को जागना पड़ेगा, नहीं तो फिर पूरे गांव के गांव सीएमओ ऑफिस पर आ जाएंगे और अनिश्चितकालीन धरना देंगे.


''टीम भी भेजेंगे और कैंप भी लगवाएंगे''


मेरठ के सीएमओ डॉ अशोक कटारिया को सपा नेताओं ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है, इस पर सीएमओ का कहना है कि वो जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी भेजेंगे और कैंप भी लगवाएंगे. इस पर हंगामा कर रहे सपा नेता शांत हुए, लेकिन चेतावनी भी दे डाली कि यदि इस बार भी सिर्फ आश्वासन तक बात सीमित रही तो फिर आंदोलन बड़ा होगा.


ये भी पढ़ें: Agra News: जन्माष्टमी पर आगरा की जामा मस्जिद में पूजा करने पहुंचा शख्स, पुलिस ने रोका