लखनऊ, एबीपी गंगा। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। सपा ने लखनऊ में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। वहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने शाम पांच बजे तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है।





हिरासत में पूर्व विधायक
काकोरी में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन की भनक लगते ही पुलिस ने पूर्व विधायक इरशाद खां को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। काकोरी में ताड़तला वार्ड से विरोध जुलूस निकाला गया, जिसे पुलिस ने लाठी फटकार कर खत्म कर दिया।


पुलिस प्रशासन लगातार सड़क मार्च कर रहा है। सभी संवेदनशील इलाकों में निगरानी का जिम्मा मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को दिया गया है। चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पीएसी भी मुस्तैद है। सोशल मीडिया और दूसरे माध्यमों से कई संगठन शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद विरोध प्रदर्शन करने पर उतारू हैं।