Lok Sabha Election 2024 Candidate: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी एक्शन मोड में है. कांग्रेस के साथ भले ही सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक कोई तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई हो, लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार 11 और प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी. सपा ने चंदौली सीट से क्षत्रिय उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया है. इस सीट से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे सांसद हैं. ऐसे में इस सीट पर दिलचस्प मुक़ाबला देखने को मिल सकता है.
वीरेंद्र सिंह मूल रूप से वाराणसी के रहने वाले हैं और तीन दशकों से राजनीति में सक्रिय हैं. वीरेंद्र सिंह 90 के दशक के बाद छात्र संघ की राजनीति से विधानसभा और लोकसभा की राजनीति में अपना दमखम दिखा चुके हैं. वो पूर्व में मंत्री और प्रवक्ता भी रह चुके हैं. इसके अलावा वीरेंद्र सिंह का बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस से भी नाता रहा है.
सपा ने वीरेंद्र सिंह पर जताया भरोसा
वीरेंद्र सिंह को टिकट मिलने पर एबीपी लाइव ने उनसे बात की, इस दौरान उन्होंने सबसे पहले उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आभार जताया और कहा कि पार्टी के लिए पूरे तन मन से समर्पित होकर चुनाव लड़ेंगे और जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. चंदौली सीट पर बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे लगातार दो बार जीत हासिल कर चुके हैं जिसे लेकर वीरेंद्र सिंह ने कहा, चंदौली की जनता पूरी तरीके से त्राहि त्राहि कर रही है. इस पवित्र भूमि को धान का कटोरा माना जाता है. माननीय मंत्री जी यहां से सांसद रहे लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि ना तो नौजवानों के लिए कोई कार्य किया गया और ना ही किसानों के लिए कुछ किया है.
वीरेंद्र सिंह ने कहा, स्वास्थ्य शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए भी चंदौली की जनता आज तरस रही है. हम जनता के बीच जाएंगे और जनता से जुड़े मुद्दों को पूरा करने का संकल्प बताएंगे. PDA को साथ लेकर चलने का हमारा नारा रहा है और इसी उद्देश्य के साथ सभी वर्गों का हित करना हमारी प्राथमिकता होगी.
बसपा-कांग्रेस को लेकर कही ये बात
वीरेंद्र सिंह ने कहा कि चंदौली का नौजवान अग्निपथ योजना से बहुत परेशान है. बड़ी संख्या में चंदौली के युवा फौज में भर्ती होते हैं लेकिन, अग्निपथ योजना से उनके सपनों को गहरा चोट लगा है. इसके अलावा उन्होंने बसपा कांग्रेस प्रत्याशियों के लड़ने वाले सवाल पर कहा कि ऐसी स्थितियों में समीकरण के अनुसार हमें कोई नुकसान नहीं होगा. चंदौली की सम्मानित जनता ने ठान लिया है कि इस बार समाजवादी पार्टी को सेवा का अवसर देंगे. हम संगठन को मजबूत करते हुए चुनावी मैदान में होंगे और निश्चित ही चंदौली की जनता का हमें आशीर्वाद प्राप्त होगा.
UP Politics: बागियों की काट खोज लाए अखिलेश यादव, इस दांव से खामोश हो गए विरोधी, BJP भी मजबूर