Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज है. सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं और बैठकों, सभाओं का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (SP) महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने मंगलवार (26 सितंबर) को बस्ती में पार्टी कार्यालय पर समीक्षा बैठक की.
उन्होंने पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर सपा के नीति और कार्यक्रमों से लोगों को जोडे़ं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. रीबू श्रीवास्तव ने कहा कि आज महिलाएं मंहगाई की मार से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. बीजेपी की सरकार में दो वक्त की रोटी और घर चलाना मुश्किल हो गया है. केंद्र की बीजेपी नीत सरकार ने महिला आरक्षण के नाम पर धोखा दिया है क्योंकि यह 2029 तक लागू होगा या नहीं इसमें संदेह है.
"बीजेपी के जुमलेबाजियों से सावधान रहें"
बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए सपा नेता ने कहा कि बीजेपी के जुमलेबाजियों से महिलाएं सावधान रहें. बीजेपी की सरकार ने घरेलू गैस सिलेन्डर महंगा कर दिया. फिर चुनाव नजदीक आता देख उसे 200 रुपये कम कर दिया गया है. इस चाल को समझना होगा. इस सरकार में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं और उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.
"महिलाओं को सपा के पक्ष में एकजुट करें"
उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे चौपाल लगाकर महिलाओं को सपा के पक्ष में एकजुट करें. समीक्षा बैठक में महिला सभा जिलाध्यक्ष गीता भारती ने प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव को संगठन के गतिविधियों की जानकारी दिया. इस मौके पर रीबू श्रीवास्तव ने पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया.
आप नेता सपा में हुईं शामिल
इस दौरान आम आदमी पार्टी की नेता लक्ष्मी यादव अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुईं. गीता भारती ने उन्हें सदस्यता ग्रहण करवाई. महिला सभाा की नेताओं ने समीक्षा बैठक में जमीनी मुद्दे उठाये और प्रदेश अध्यक्ष को समस्याओें की जानकारी दी. साथ ही सभी ने एक सुर में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाएं सपा की जीत सुनिश्चित करेंगी.
ये भी पढ़ें-
UP News: खुद को पाकिस्तानी बताने वाली लड़की मेरठ की निकली, इस तरह हुआ मामले का खुलासा