Lucknow News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म करने और वीडियो बनाये जाने के मामले को लेकर सपा ने प्रदर्शन किया है. समाजवादी पार्टी महिला सभा ने गुरुवार को बीएचयू छात्राओं पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. सपा नेता शिल्पी चौधरी के नेतृत्व में ये विरोध प्रदर्शन किया गया. 


सपा नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा है. सपा ने मामला दर्ज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग है. साथ ही विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा के लिए आयोग्य घोषित करने की मांग भी की. शिल्पी चौधरी ने कहा कि हमारी योगी सरकार की दोषी सिद्ध होने वाले अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग है. 


सपा महिला सभा का योगी सरकार पर आरोप


ज्ञापन में सपा नेताओं ने कहा कि हम समाजवादी महिला सभा उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि महामहिम का ध्यान उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपानीत सरकार में महिलाओं के खिलाफ बेतहाशा बढ़ रही हिंसा की ओर ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं. जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बेहद लचीला व अपराधियों को संरक्षण देने जैसा राजनैतिक रवैया अपराधियों को अनियंत्रित बना रहा है और दिन-प्रतिदिन स्थितियां विकट होती जा रही हैं. 


अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग


इसमें कहा गया कि बीएचयू की छात्रा के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए गैंगरेप का मामला सामने आया है. हमारी मांग है कि अपराधियों के खिलाफ मामले दर्ज करने के स्थान पर बीएचयू की छात्राओं के खिलाफ मामले दर्ज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज करने के साथ ही विभागीय कार्यवाही करते हुए उन्हें सेवा के लिए अयोग्य घोषित किया जाए. छात्राओं के खिलाफ दर्ज किए गए मामले तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाएं.


सपा नेताओं ने मांग की कि इस मामले में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए और केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में निश्चित समय-सीमा के भीतर निस्तारित किया जाए. इस मामले में दोषी सिद्ध होने वाले अपराधियों के घरों व प्रतिष्ठानों पर बोलडोजर की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए. 


क्या है मामला?


वाराणसी के लंका थाना इलाके में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के आईआईटी की एक छात्रा के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म और उसका वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये तीनों आरोपियों की पहचान ब्रिज इनक्लेव निवासी कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा निवासी आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल के रूप में हुई है. पीड़ित छात्रा के लिए प्रदर्शन करने वाले कुछ छात्रों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए थे. जिसे लेकर सपा नाराज है.


ये भी पढ़ें- 


Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड बीजेपी की 7 जनवरी को बैठक, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा