तिरुपति प्रसाद विवाद पर सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया, वृंदावन का भी कर दिया जिक्र
Mainpur News: तिरुपति बालाजी लड्डू प्रसाद विवाद पर सपा नेता और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया आई है. डिंपल यादव ने कहा कि इससे लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पर ठेस पहुंची है.
Tirupati Prasad Controversy: तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसाद विवाद पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है. सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि, ये फूड एडलट्रेशन की खामी है, इसे जांच करवानी चाहिए और यह हमारे श्रद्धा से जुड़ा हुआ है. 'वृंदावन में भी इस तरह की बातें सुनने में आई है तो सरकार को जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए. आम आदमी को कैसे मिलावटी सामान मिल रहा है तो यह जांच विभाग को देखना चाहिए.
समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'देश भर के लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि जब वे इस मंदिर में दर्शन के लिए गए थे तो उन्होंने प्रसाद के नाम पर गाय की चर्बी, मछली का तेल मिला लड्डू खाया. इससे हजारों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. डिंपल यादव ने कहा कि लोगों को लग रहा है कि उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है. उनका शरीर शुद्ध नहीं, बल्कि अपवित्र हो गया है.'
बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया सही
डिंपल यादव ने बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि, मैनपुरी के लोगों ने बुलडोजर को हटाने का काम किया है, यह कानून के विरूद्ध है. बुलडोजर पर रोक अच्छा निर्णय है. हम देख रहे है कि पुलिस पर भ्रष्टाचार का मामला है, सिर्फ बुलडोजर चलाकर कार्रवाई नहीं हो सकती है, दलित समाज पर जिस तरह से अत्याचार बढ़ा है, हमारे पिछड़े भाई-बहनों के साथ अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है. उन्होंने दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर आतिशि को बधाई दी.
ये भी पढ़ें: तिरुपति लड्डू विवाद के बीच योगी सरकार सख्त, FSDA ने मथुरा में प्रसाद के 13 सैंपल भेजे लैब