Samajwadi Party Manifesto: समाजवादी पार्टी आज जारी करेगी घोषणापत्र, अखिलेश यादव की मौजूदगी में होगा लॉन्च
Samajwadi Party Manifesto: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष Akhilesh Yadav आज पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे. माना जा रहा है कि इसमें किसान, महिलाओं और युवाओं के लिए खास एलान हो सकता है.
Samajwadi Party Manifesto: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी आज (बुधवार, 10 अप्रैल) को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. सपा नेता अखिलेश यादव, लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र को विजन डॉक्यूमेंट नाम दिया है. दावा किया गया कि पार्टी का घोषणापत्र लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर विशेषज्ञों की एक टीम ने तैयार किया है.
माना जा रहा है कि सपा के घोषणा पत्र में पीडीए की झलक देखने को मिल सकती है. समाजवादी पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव के मैदान में पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक फॉर्मूल के साथ उतरी है. ऐसे में इन वर्गों के लोगों के लिए घोषणा पत्र में खास में एलान हो सकते हैं. इसके साथ ही किसानों, युवाओं, महिलाओं को लेकर बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं.
जातीय जनगणना पर हो सकती है घोषणा
समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना का मुद्दा भी बार-बार उठाती रही है, ऐसे में घोषणा पत्र में इसे लेकर भी कोई बड़ा एलान किया जा सकता है. सपा से पहले 5 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. यूपी में सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने भी अपने घोषणा पत्र में पांच न्याय और 25 गारंटियां दी है. इसके साथ ही इसमें जातीय जनगणना की बात भी कही गई है.
दूसरी तरफ यूपी की सभी सीटों पर जीत का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी की ओर से भी अब तक मेनिफेस्टो सामने नहीं आ पाया है. ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी और बसपा अपने घोषणा पत्र में क्या खास एलान करते हैं.
यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान पश्चिमी यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण में भी 8 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसी तरह तीसरे चरण में 7 मई को 10 सीट, चौथे चरण में 13 मई को 13 सीट, पांचवें चरण में 14 सीटों पर 20 मई, छठे चरण में 14 सीटों पर 25 मई और सातवें चरण में 13 सीटों के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. 4 जून को मतगणना की जाएगी.
.