(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Chunav से पहले बीजेपी की उड़ी नींद, अखिलेश यादव ने PDA का बताया नया फुलफॉर्म, कहा- A फॉर...
Lok Sabha Chunav में सपा की कोशिश है कि वह बीजेपी के वोटबैंक में भी सेंध लगा सके. इसके लिए अखिलेश यादव ने नई रणनीति का खुलासा किया है. सपा प्रमुख के नए खुलासे से बीजेपी टेंशन में आ गई है.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह एक्टिव हो गई है. सोमवार को पार्टी की PDA यात्रा भी शुरू हुई जिसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए. इस यात्रा से पहले अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता की. इस प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने ऐसा बयान दिया जिससे भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव से पीडीए को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में यूपी के पूर्व सीएम ने कहा- 'A फॉर अगड़ा भी है. क्या पिछड़ा ही ऐसा स्टेडियम बना सकता है. जिसने स्टेडियम बनाया वो अगड़ा है और जो स्टेडियम में तस्वीर खिंचवा रहे वो पिछड़ा है.' अखिलेश ने कहा कि 'पीडीए में ए फॉर अगड़ा...'
अखिलेश ने कहा कि 'PDA यात्रा में सब शामिल हैं, कोई ऐसा नहीं जो अलग हो रहा हो इससे. जहां हम पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक- मुसलमान भाई की बात कर रहे है वहीं PDA आधी आबादी और अगड़े समाज की भी बात कर रहा है. ये यात्रा भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल रही है.'
PDA की नई परिभाषा से किसकी बढ़ेगी मुश्किल!
बता दें बीते कुछ महीनों से अखिलेश यादव, आगामी लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के वोट बैंक माने जाने वाले वर्गों को एकजुट करने के लिए पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को साथ लाने में जुटे हुए थे. माना जाता है कि यूपी में अगड़ों की बड़ीं संख्या, भारतीय जनता पार्टी को वोट करती है. ऐसे में अब PDA की अखिलेश की नई परिभाषा से बीजेपी की परेशानी बढ़ सकती है.
सपा ने PDA की नई परिभाषा ऐसे वक्त में दी है जब एक ओर बीजेपी अपने वोटों को सहेजने में लगी हुई है तो वहीं बसपा भी वोटबैंक में सेंध लगने से बचने की कोशिश में है. पीडीए यात्रा शुरू होने से पहले अखिलेश यादव के इस बयान कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.