UP Election 2022: समाजवादी पार्टी से गठबंधन के सवाल पर अब शिवपाल यादव ने कही ये बड़ी बात
UP News: यूपी के बलिया में सामाजिक परिवर्तन यात्रा रथ लेकर पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के साथ गठबंधन को लेकर आश्वाशन मिला है.
Ballia News: यूपी के बलिया में सामाजिक परिवर्तन यात्रा रथ लेकर पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के साथ गठबंधन को लेकर आश्वाशन मिला है. उन्होंने इसके लिए शर्त भी रखा है. उन्होंने कहा, 'शर्त यही है कि हमारे जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट दिया जाए और उनका सम्मान हो.
मीडिया से सपा से गठबंधन के सवाल पर कहा कि मैंने तो अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है कि समान विचारधारा वाली पार्टियां और सेकुलर पार्टियां जिसमें सपा को हमने प्राथमिकता दी है. सपा को इसलिए प्राथमिकता दी है कि मैंने नेताजी के साथ 45 साल काम करके सपा को बुलंदियों तक पहुंचाया है. सरकारें बनाकर यूपी का विकास भी किया है. इसलिए मैंने कहा है कि सत्ता का परिवर्तन हो और सब लोग अलायंस कर लें.
बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
जिन्ना के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि हमलोग समाजवादी विचारधारा के हैं. हमें सभी धर्मों को मानना चाहिए, यह हमारे संविधान में है. हम लोहिया, जनेश्वर मिश्रा और मोहन सिंह से लेकर जितने भी समाजवादी चिंतक हैं. उनके आदर्शों पर चलने वाले लोग हैं. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा जाति धर्म को लेकर चली है.
ये भी पढ़ें :-