UP News: सपा सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल को मिली जमानत, जेल से हुए रिहा
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल जेल से रिहा हो गए हैं. मनीष जगन अग्रवाल को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया था.
Manish Jagan Agarwal News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) को 24 घंटे के अंदर जेल से जमानत मिल गई है और वह जेल से रिहा हो गए हैं. सपा कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को कल (8 जनवरी) को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार किया था. सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल को पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से ट्विटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इनके खिलाफ हजरतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था जिसके इन्हें यूपी पुलिस ने रविवार (8 जनवरी) की सुबह गिरफ्तार किया गया था.
मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने रविवार को डीजीपी मुख्यालय पहुंच गए थे. इस दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई चाय पीने से इनकार कर दिया. उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ता से उनके लिए बाहर से चाय लाने को कहा. उन्होंने कहा, आपको नहीं पता, वे मेरी चाय में जहर मिला सकते हैं. मैं अपनी चाय खुद पीऊंगा और आप लोग (पुलिस वाले) अपनी चाय पी सकते हैं.
डीजीपी मुख्यालय पहुंचे थे अखिलेश यादव
अखिलेश यादव अपनी पार्टी के ट्विटर अकाउंट के मीडिया हैंडलर मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के विरोध में डीजीपी मुख्यालय पहुंचे थे. उनके साथ पार्टी कार्यकर्ताओं ने डीजीपी मुख्यालय पर गिरफ्तारी के खिलाफ धरना दिया. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर पर कहा, लखनऊ पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी निंदनीय और शर्मनाक है! पुलिस को उन्हें तुरंत रिहा करना चाहिए.
जानें कौन हैं मनीष जगन अग्रवाल
बता दें कि जिस मनीष जगन अग्रवाल को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया वह उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले हैं. वह खुद को जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल के परिवार के सदस्य होने का दावा करते हैं, जो दो बार विधायक रहे और तीन बार संसद सदस्य रहे. जगन्नाथ प्रसाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में राज्यसभा सदस्य भी थे.
UP News: नए साल पर जल निगम इंजीनियरों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा