नोएडा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश में विपक्षी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दो दिन पहले कथित रूप से आत्महत्या करने वाले संविदा पर कार्यरत सफाईकर्मी के परिवार से शनिवार को यहां मुलाकात की. पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार से उसके परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता दिए जाने की मांग की.


गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण के लिए काम करने वाला एक कर्मी बुधवार शाम नोएडा के मोरना गांव में अपने घर में मृत पाया गया था. उसके परिवार का दावा है कि वह अपनी नौकरी जाने को लेकर चिंतित था.


सपा के स्थानीय नेता रघुवेंद्र दुबे ने कहा, 'हम राज्य सरकार से अपील करते हैं कि वह मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे और परिवार की मदद के लिए 20 लाख रुपए मुआवजा दे.' इस बीच, स्थानीय पुलिस ने कहा कि मृतक के परिवार ने आत्महत्या संबंधी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.


ये भी पढ़ेंः


मनोज तिवारी बोले- नोएडा में फिल्म सिटी बनने से देश का सिनेमा दुनिया तक पहुंचेगा

प्रयागराज में बोले डिप्टी सीएम मौर्य- यूपी की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, लापरवाही पर ठेकेदार पर होगी कार्रवाई