UP Politics: पांच जुलाई को सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे अखिलेश यादव, सभी कार्यकारिणी का नए सिरे से होगा विस्तार
SP Membership Campaign: समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत 5 जुलाई 2022 से होगी और इसका प्रारम्भ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे.
SP Membership Campaign: अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत 5 जुलाई 2022 को होगी. इसका प्रारम्भ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सपा मुख्यालय लखनऊ से किया जाएगा. सपा के इस सदस्यता अभियान को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का विश्वास ऐसी राज व्यवस्था में है, जिसमें आर्थिक एवं राजनैतिक सत्ता का विकेन्द्रीकरण निश्चित रूप से हो. समाजवादी पार्टी शांतिप्रिय तथा लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध प्रकट करने के अधिकार को मान्यता प्रदान करती है.
समाजवादी पार्टी विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा बनाये रखने की पक्षधर है तथा उनमें सन्निहित समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता एवं प्रजातंत्र के सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले सपा की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के पदों को लेकर अन्य पदों व फ्रंटल संगठनों की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था. इसलिए माना जा रहा कि सपा इस सदस्यता अभियान के बाद अपनी सभी कार्यकारिणी का नए सिरे से विस्तार करेगी.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सपा को उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में भी हार मिली है. प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ सीट पर सपा का कब्जा था और यह सीट सपा का गढ़ मानी जाती थीं लेकिन बीजेपी ने इस बार इन दोनों सीटों को सपा से छीन लिया है. इतना ही नहीं अखिलेश का गढ़ माने जाने वाली सीट से बीजेपी के दिनेश लाला यादव उर्फ निरहुआ को बड़ी जीत मिली है, इस सीट पर धर्मेंद्र यादव की हार हुई थी.