(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: 'धनंजय सिंह उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉन, उससे लोगों को खतरा'- सपा विधायक का दावा
Jaunpur News: समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह ने कहा धनंजय सिंह को लेकर तो कोर्ट ने कहा कि ऐसे आदमी को जेल से बाहर नहीं आना चाहिए, राज्य सरकार को इसकी बेल केंसिल करानी चाहिए.
Dhananjay Singh: जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने धनंजय सिंह को उत्तर भारत का सबसे बड़ा डॉन बताया और कहा कि उसे किसी से खतरा नहीं हैं बल्कि उसकी वजह से दूसरे लोगों को खतरा है. अभय सिंह का ये बयान ऐसे समय में आया है जब धनंजय सिंह को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है और वो एक-दो दिन में जेल से बाहर आ सकती है वहीं उनकी पत्नी ने घनंजय की जान को खतरा बताया था.
सपा विधायक अभय सिंह ने यूपी तक से हुई बातचीत में लॉरेंस बिश्नोई द्वारा किए गए हमले के लिए धनंजय सिंह को जिम्मेदार बताया और कहा कि उन पर जो हमला हुआ वो धनंजय सिंह की वजह से हुआ. उन्होंने कहा, "धनंजय सिंह आज की तारीख में नॉर्दन इंडिया का सबसे बड़ा डॉन है..चाहे राजस्थान हो, पंजाब हो..हरियाणा या यूपी हो.. उससे बड़ा डॉन कोई नहीं है. उसको किसी से खतरा नहीं है लोगों को उससे खतरा है."
Watch: लोगों के बीच रात में स्कूटी से पहुंची अमेठी से BJP प्रत्याशी स्मृति ईरानी, Video वायरल
सपा विधायक ने लगाया बड़ा आरोप
सपा विधायक ने कहा, "उसके खिलाफ को हाईकोर्ट ने 2018 में कहा है कि ऐसे आदमी को जेल से बाहर आने का कोई मतलब नहीं है, राज्य सरकार इसकी बेल कैंसिल कराए और उसे जेल भेजे. हाईकोर्ट के उस ऑर्डर के बाद धनंजय सिंह पर एक के बाद एक चार-पांच मुकदमे दर्ज हुए हैं."
दरअसल शनिवार को जबरन वसूली और अपहरण मामले में जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. जिसके बाद उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी ने उनकी जान को खतरा बताया था और पीएम मोदी से उनके मंगलसूत्र की रक्षा करने की अपील की थी. हालांकि शनिवार को ही इस मामले में उन्हें निचली अदालत से जमानत मिल गई, जिसके बाद वो एक या दो दिन में जेल में से बाहर आ सकते हैं.
हालांकि कोर्ट ने धनंजय सिंह का सात साल सजा पर रोक नहीं लगाई. जिसके चलते वो चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. वहीं उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी को बहुजन समाज पार्टी ने जौनपुर से टिकट दिया है. श्रीकला रेड्डी बसपा के टिकट से चुनाव मैदान में हैं.