UP Politics: CM योगी की बैठक में शामिल हुए सपा विधायक, अखिलेश यादव पर उठा चुके हैं सवाल
UP Politics: समाजवादी पार्टी के बागी विधायक अभय सिंह ने मंगलवार शाम को सर्किट हाउस में सीएम योगी की बैठक में हिस्सा लिया, जिसके बाद कयासों को दौर शुरू हो गया है.
UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौर पर अयोध्या पहुंचे हैं जहां उन्होंने देर शाम सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में सपा के बागी विधायक अभय सिंह भी शामिल हुए जिसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. इससे पहले भी अयोध्या रेप केस में डीएनए टेस्ट की मांग पर वो सपा के खिलाफ जाकर बयान दे चुके हैं और सीएम योगी से उनकी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
सपा विधायक अभय सिंह से जब इस मुलाकात को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सीएम योगी से मुलाकात करने आए थे. कुछ पेपर देने थे जो उन्हें सौंप दिए गए हैं. लेकिन वहीं जब उनसे अयोध्या रेप केस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर सीधा निशाना साध दिया और कहा कि उन्होंने पहले कितनी बार ऐसी मांग की है.
अखिलेश यादव की मांग पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा कि- अयोध्या में जो हुआ उसमें पीड़िता को अच्छे इलाज के लिए भेज दिया गया है. सरकार उसकी मदद कर रही हैं. हम सरकार के इस कदम से सहमत है. डीएनए जांच की मांग करने वालों को पहले अपने अंतर्मन में झांकना चाहिए कि इससे पहले कितनी बार डीएनए जांच की बात कही गई है. इस स्पेशल प्रकरण में डीएनए जांच की मांग करना बहन और बेटियों का अपमान करने जैसी बात है. हमारे देश में महिलाओं को पूजा जाता है. ऐसे देश में डीएनए और अपमान न करें.
सीएम योगी के अयोध्या दौरे को मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इस सीट को जिताने की जिम्मेदारी खुद सीएम योगी के पास है. जब सपा विधायक से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव जनता लड़ रही है. जनता देख रही है कि कैसे तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है. किस तरह से पीडीए का नारा देकर एक ही जाति और धर्म को संरक्षण दिया जा रहा है. बाकी और पिछड़ी जातियों से मतलब नहीं हैं.
सपा विधायक ने कहा कि हम जो देश का विकास करना चाहता है जो राष्ट्रवादी सोच का है हम उसका समर्थन करते हैं. जो धर्म की लड़ाई लड़ रहा है हम उसके साथ हैं.
गोरखपुर में आपसी रंजिश में छात्र की गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव के बाद फोर्स तैनात