सपा विधायक अभय सिंह का दावा- चुनाव में मुझे मारने के लिए आए थे बिश्नोई गैंग के गुर्गे, जारी की ये तस्वीरें
सपा विधायक अभय सिंह ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में उन्हें मारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे आए थे. अभय सिंह ने कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं.
Abhay Singh News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह ने दावा किया है कि इस साल मार्च में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में उन्हें मारने के लिए सुपारी दी गई थी. अपने दावे के संदर्भ में अभय सिंह ने कुछ तस्वीरें भी जारी की हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे उनके पीछे पड़े हुए थे.
सपा के बाहुबली विझाक ने कहा कि चुनाव के दौरान उनके इलाके के दूसरे नेताओं ने उनको मारने के लिए सुपारी दी थी. इस बात का जिक्र जिक्र था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाहर के रहने वाले कुछ लोग आए हुए हैं और रुके हुए हैं जो उनकी जान ले सकते हैं. इस बारे में उन्होंने जनवरी में डीजीपी को पत्र भी लिखा था.
सपा विधायक ने 26 जनवरी को डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी जान क खतरा बताया था. अभय सिंह ने कहा है कि वह इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर, जांच की मांग करेंगे. दीगर है कि इस साल जनवरी में चुनाव के एलान के बाद अयोध्या जिले की गोसाईगंज सीट से सपा प्रत्याशी अभय सिंह और बीजेपी कैंडिडेट आरती तिवारी के समर्थकों में हिंसक झड़प हुई थी. अभय सिंह का आरोप था कि उनके काफिले पर गोलियां बरसाई गईं.
अभय सिंह हुए थे गिरफ्तार
वहीं इसी साल अप्रैल में पुलिस ने एक मामले में अभय सिंह और उनके गुर्गों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार बाराबंकी के सैदनपुर, सफदरगंज, दरियाबाद में रेलवे स्टेशन पर काम करवा रहे इंजीनियरों से रंगदारी मांगी गई थी. गुर्गों पर अभय सिंह के नाम से धमकी देकर 2 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप है.
उस वक्त दावा किया गया था कि धमकी देकर विधायक के गुर्गे डम्पर की चाभियां भी निकाल ले गए थे और अभय सिंह से आकर मिलने की बात कही थी. सुरेंद्र कालिया रेलवे का बड़ा ठेकेदार हैं और उस पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.