UP News: अखिलेश यादव के बागी विधायक अभय सिंह को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग
Abhay Singh Y Category Security: अभय सिंह मौजूदा समय में अयोध्या की गोसाईगंज सीट से विधायक हैं. 2022 में विधानसभा के चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर इस सीट से जीत दर्ज की थी.
![UP News: अखिलेश यादव के बागी विधायक अभय सिंह को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग Samajwadi party MLA Abhay Singh Got Y category security after cross voted in favor of BJP in Rajya Sabha election ann UP News: अखिलेश यादव के बागी विधायक अभय सिंह को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/2b432e7e1b3867b13ba93ecb318279b21711118653594487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samajwadi Party MLA Abhay Singh News: समाजवादी पार्टी के बागी विधायक अभय सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली है. अब CRPF के जवान सपा विधायक की सुरक्षा में रहेंगे. पिछले दिनों राज्यसभा के चुनाव के दौरान अभय सिंह ने सपा से बगावात कर बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया था. अभय सिंह के बीजेपी में आने के बाद से ही अभय सिंह को सुरक्षा मिलने की चर्चाएं चल रही थी.
कौन हैं अभय सिंह
अभय सिंह मौजूदा समय में अयोध्या की गोसाईगंज सीट से विधायक हैं. 2022 में विधानसभा के चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के सिंबल पर इस सीट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद पिछले दिनों हुए राज्यसभा के चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा उतारे गए आठवें प्रत्याशी संजय सेठ को वोट करने के दौरान उनका नाम सामने आया था जब समाजवादी पार्टी के सात विधायकों ने सपा का दामन छोड़कर बागी हुए थे.
रामलला को लेकर भी रहे चर्चा में
अभय सिंह ने 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भी अयोध्या जाने की बात अपने पार्टी फोरम पर उठाई थी लेकिन तब सपा ने अपने विधायकों को वहां जाने से मना कर दिया था. उसके बाद अभय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी को वोट करने के पहले अपने सोशल मीडिया पर रामलला की फोटो लगाई थी और जब अभय सिंह रामलला के दर्शन करने गए तो काफी भावुक दिखाई दिए थे.
ये विधायक हुए थे बागी
राज्यसभा के चुनाव में कुल 7 लोगों ने सपा से टूटकर भाजपा के प्रत्यशी के पक्ष में वोट किया था, उसमें मनोज पांडेय, राकेश पांडेय, अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य शामिल थे. यही वो विधायक थे जिन्होंने राज्यसभा की वोटिंग के एक रात पहले समाजवादी पार्टी के डिनर पॉलिटिक्स में भी हिस्सा नहीं लिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)