Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में सिराथू (Sirathu) विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के बयानों से जुबानीजंग तेज हो सकती है. अपना दल- कमेरावादी (Apna Dal- Kamerawadi) नेता पल्लवी पटेल ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उनका ये बयान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और विपक्षी दलों को लेकर दिया गया है. 


पल्लवी पटेल से जब बीजेपी और अगले लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं मानती हूं कि सभी पार्टियों को अपने निजी स्वार्थ किनारे रख कर देश के हित में और बेहतर राजनीति के लिए एक साथ आना चाहिए. इस तरह से विकल्प तैयार होना चाहिए कि बीजेपी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके. बिना इकट्ठा हुए बीजेपी को हराना असंभव है, ये कह सकती हूं."






UP Politics: राहुल गांधी और अखिलेश यादव को फिर साथ लाने का प्रयास कर रहीं हैं पल्लवी पटेल? अब BJP की बढ़ेगी चुनौती!


विपक्ष को दी खास सलाह
सपा विधायक ने आगे कहा, "अगर आपने अपने विपक्ष को लेकर बेस्ट तैयारी नहीं की तो आपकी हार निश्चित है. मैं मानती हूं कि बीजेपी बहुत ही बेहतर राजनीति के साथ काम करती है. अगर हमें उनके खिलाफ अपने को खड़ा करना है तो उनके खिलाफ उतनी ही मजबूती से अपने किले को खड़ करना होगा." उन्होंने मायावती पर कहा, "बहन मायावती बहुत उच्चकोटी की नेता हैं. मैं उनके सामने बहुत छोटी हूं."


उन्होंने आगे कहा, "मेरा अनुभव काफी कम है. लेकिन अगर मुझे मौका मिलेगा और ऐसी जिम्मेदारी दी जाएगी तो मैं सौ फीसदी उनके पास जाऊंगी और उनसे बात करूंगी. कांग्रेस को भी फिर से साथ में होना चाहिए. कांग्रेस को अछुता क्यों रखा जाएगा. मैं इस बात से प्रभावित हूं कि जब कांग्रेस एक ऐसे हालत में थी तो राहुल गांधी ने पूरे भारत की यात्रा करके अपने आपको लोगों के कनेक्ट किया है."