Meerut News: दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है और दशहरे पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले तो फूंके जाते हैं, लेकिन इस बार मेरठ में एक जगह प्राइवेट हॉस्पिटल और प्रावइेट स्कूलों के भी पुतले फुंकने जा रहें हैं और ये पुतले फूंकेंगे सपा एमएलए अतुल प्रधान. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. अतुल प्रधान ने अफसरों की भी क्लास लगा डाली और वो बगले झांकते नजर आए.


मेरठ में प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के नाम पर लूट और प्राइवेट स्कूलों में अभिभावकों से स्कूल ड्रेस और कापी किताब के नाम पर लूट का आरोप लगाते हुए सपा एमएलए अतुल प्रधान ने विक्टोरिया पार्क में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर रखा है. इसे घेरा डालो और डेरा डालो भी कहा जा रहा है. धरना स्थल पर अतुल प्रधान ने एक तरफ कन्या पूजन किया और सैकड़ों कन्याओं का जिमाया और प्राइवेट डॉक्टर्स और प्राइवेट स्कूलों के मालिकों की बुद्धि शुद्धि की प्रार्थना भी की. शाम के वक्त जब अफसरों से मीटिंग चल रही थी तो कह डाला कि दशहरे पर प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट स्कूलों के पुतले फुकेंगे, सब लोग शामिल हो जाना. पुलिस पुतला छीनकर ले गई तो कह दूंगा बुराई साथ ले गई, नहीं ले गए तो हम बुराई को फूंक देंगे.


सपा विधायक ने अफसरों की लगाई क्लास


अतुल प्रधान के धरना स्थल पर एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, डीआईओएस राजेश कुमार और ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर भी पहुंचे थे. एडीएम सिटी से बेहद सरल स्वभाव में एमएलए अतुल प्रधान ने बात की लेकिन ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर को भयंकर सुना डाला. उन्होंने कहा कि जहां सेटिंग हो जाती है, वहां एक्शन नहीं लेते, सब पता है मुझे अब ऐसा नहीं चलेगा, सस्ती दवाई महंगी होकर प्राइवेट हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर पर बिक रही हैं आपकी जिम्मेदारी है देख नहीं रहे हो. 


इसके बाद डीआईओएस राजेश कुमार से सवाल कर दिया कि राइट टू एजूकेशन में प्राइवेट स्कूलों में कितने बच्चे पढ़ रहें हैं और कौन सा नियम है जो निर्धारित जगह से ही स्कूल ड्रेस लेनी पड़ेगी, एनसीआरटी की किताबें किस-किस स्कूल में पढ़ाई जा रहीं हैं और प्राइवेट पब्लिकेशंस की कहां-कहां, इस पर डीआईओएस बगले झांकने लगे. अतुल प्रधान बोले, कल तैयारी करके आना और नियम पढ़कर भी फिर बात करूंगा.


सीएमओ मेरठ बोले- विधायक की कई मांगे नाजायज नहीं 


मेरठ के सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया भी विधायक अतुल प्रधान के साथ हुई मीटिंग में शामिल हुए थे. सीएमओ ने कहा कि विधायक की कई मांगे नाजायज नहीं हैं, आप लोगों के बीच से ही हूं कई मांगे ठीक हैं, लेकिन मेरे अधिकार क्षेत्र की जहां तक बात है शासन को इनकी मांगे भेज दी जाएंगी. अतुल प्रधान ने कहा कि प्राइवेट डॉक्टर ने लूट मचा रखी है, एक से 10 साल तक की प्रैक्टिस करने वाले प्राइवेट डॉक्टर की फीस 200 रुपये और उससे ज्यादा साल की प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर की फीस 500 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. प्राइवेट अस्पताल के मेडिकल स्टोर से ही दवाई लेने की बाध्यता खत्म होनी चाहिए. उन्होंने सीएमओ से पूछा कौन सा नियम है कि बाहर से सस्ती दवाई लेकर आएंगे तो प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर इलाज नहीं करेंगे. इन मांगों पर गंभीरता से विचार करें.


दशहरे बाद कलक्ट्रेट पर दूंगा धरना- सपा विधायक


सपा विधायक अतुल प्रधान का धरना फिलहाल मेरठ के विक्टोरिया पार्क में चल रहा है. हजारों लोग धरने में रोज आ जा रहें हैं. धरने के दूसरे दिन भी भारी भीड़ पहुंची थी. अचानक से विक्टोरिया पार्क में पुलिस का मूवमेंट बढ़ गया. कई थानों की फोर्स और पीएसी भी लगा दी गई. पुलिसबल देखकर अतुल प्रधान और गुस्से में आ गए, बोले जेल भेज दो, या धरना खत्म करा दो, पुलिस से डरने वाला नहीं हूं, जिस पब्लिक की आवाज उठा रहा हूं वो पब्लिक आ जाएगी सड़कों पर, डरने वाला नहीं हूं. अभी तो विक्टोरिया पार्क में चल रहा है धरना, लेकिन दशहरे बाद कलक्ट्रेट में धरना स्थल पर धरना दूंगा.


ये भी पढे़ं: दशहरे के दिन यूपी के इस शहर में होती है रावण की पूजा, अनोखी है दशानन के मंदिर की मान्यता